कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस जोगी ने सहारा का राशि दिलाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर सहारा मामले में तत्काल निर्णय लेना चाहिए - सुनील केशरवानी

 

कवर्धा (बोड़ला )

आपको बता दे की कबीरधाम जिले के अधिकांश जमाकर्ताओं ने सहारा इंडिया कंपनी में अपनी राशि जमा किए है।किंतु उनको उपयोगी और उचित समय में भुक्तान की राशि नही मिलने से जमाकर्ताओं के परिवार के काफी आक्रोश और नाराज़गी है। सही समय में राशि नही मिलने के कारण लोगो को आर्थिक स्थितियो से गुजरना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर आज जनता कांग्रेस जोगी पार्टी ने बोडला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ।

जनता कांग्रेस जोगी के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी का कहना है की कबीरधाम जिले के तमाम लोगों ने अपनी कड़ी मेहनत और मसक्कत से थोड़े थोड़े रुपए इकट्ठा करके सहारा इंडिया कंपनी में रुपए जमा किए है। लोग पैसा जमा इसलिए करते है ,ताकि मुसीबत की स्तिथि में जमा राशि का उपयोग कर सके लेकिन सहारा ने लोगो को बेसहारा कर दिया है राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जमाकर्ताओं के पैसा दिलाने के लिए तत्काल निर्णय लेना चाहिए ।

जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि सहारा को बेसहारा कर कम्पनी को नीलाम कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही कर जमाकर्ताओं की पैसा ब्याज सहित वापस कराना चाहिए ।यदि आनेवाले दिनों में जमाकर्ताओं का पैसा ब्याज सहित वापस नही किया गया तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा आंदोलन किया जाएगा । इस बीच जनता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ बिहारी पटेल ,दलीचंद ओगरे ,रंजीत वर्मा ,जेडी मानिकपुरी ,दिनेश झारिया ,हीरो जांगड़े ,वचन दास ,नारायण साहू ,लिखन साहू ,अनिल निर्मलकर ,मनोज बंजारे ,सहित कार्यकर्ता मौजूद थे ।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!