कवर्धा नगर का अंबेडकर चौक बाल उद्यान तरस रहा है अपने ही सौंदर्यीकरण के लिए नगर के हृदय स्थल का ये आलम है तो…आगे आप बेहतर समझदार है, ,गाडॅन के गेट और दीवाल गिरने से घायल हुई अभिलाषा कोसले…क्या नगर पालिका की टीम इस घटना को लेगा संज्ञान मे या…?

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
बता दे कि कल रात 8.30 बजे के आसपास अभिलाषा कोसले अंबेडकर चौक चौपाटी के पास मेमोस खाने आयी थी अपनी स्कूटी को गाडॅन के दीवाल के पास खङी कर मेमोस खाने लगी तभी अचानक गाडॅन मे गेट और दीवाल भरभराकर गिर गया जिसमें स्कूटी तो ङेमेज हुआ साथ मे अभिलाषा को भी पैर और टखने मे चोट आया…
अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका की टीम का ध्यान कहाँ रहता है अगर कोई बड़ी दुर्घटना हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता इसका अंदाज यही से लगाया जा सकता है कि कही न कही गैर जिम्मेदाराना व्यवस्था नगर पालिका का दिखाई देता है चाहे वो नगर पालिका का जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी आज नहीं तो कल फिर से इसी धरातल जमीन पर आना है तो धरातल मे बने कवर्धा के धरोहर को बनाए रखे और जनता के सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए जनता की सेवा करे।
क्योंकि कुर्सी तो नहीं रहता बस फोटो यादाश्त बनकर रह जाता है।