कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़राजनांदगांव

ब्लाक काग्रेंस कमेटी छुरिया के मिटींग मे पूर्व नगर अध्यक्ष पर जमकर निकाला वरिष्ठ काग्रेसियों ने भड़ास?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;- नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष सिन्हा जिनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हुए एक सप्ताह भी नही हुआ लोगो का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। हाल ही मे काग्रेंस के तीन पार्षद जो पूर्व अध्यक्ष के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोले थे उसका परिणाम रहा नगर अध्यक्ष को अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। इस मामले को लेकर काग्रेंस संगठन द्वारा बैगर नोटिस जारी किए उनका निष्कासन कर दिया गया। जीसे लेकर वर्तमान व पूर्व विधायक सहित कांग्रेस संगठन के सारे नेता जमकर नारजगी जाहिर किए। निष्कासन के मामले में कांग्रेस नेताओं ने अंबागढ़ चौकी के मामले का हवाला देते हुए कहा जब वहां प्रभारी मंत्री एवं कांग्रेस प्रभारी द्वारा नगर अध्यक्ष प्रत्याशी का विरोध करते हुए कांग्रेस के पार्षद भाजपा के पार्षदों से मिलकर अध्यक्ष बनाएं तब वहां निष्कासन क्यों नहीं किया गया पहले अंबागढ़ चौकी के मामले का जायजा संगठन ले उसके बाद छुरिया नगर में घटी घटना पर कार्यवाही करें। छुरिया नगर के पार्षद कम से कम भाजपाइयों से तो दूर है।

निष्कासित तीन पार्षदो के मिटींग मे उपस्थित को लेकर पूर्व अध्यक्ष गुट ने किया हगामा?

मिटींग मे तीन पार्षदो के निष्कासन को लेकर सूत्रो से खबर है पार्षदो का मिटींग मे उपस्थित पर जानकारी है पहले राजकुमारी ने जमकर हगामा किया ,उसके बाद पूर्व अध्यक्ष पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक ने राजकुमारी सिन्हा को संगठन व काग्रेंस नेताओ केउपेक्षा स्वलम्बन योजना का 101 दूकान के आबंटन मे मनमानी व पार्टी का फजीहत को लेकर जमकर खरीखोटी सुनाया गया वहीं बताया जाता है ,काग्रेंस से निष्कासित तीन पार्षदो को जिन्हें अभी निष्कासन संबंधित नोटिस नही मिला उन्हें ससम्मान पार्टी मे रखने सारे नेता राजधानी जाकर बड़े नेताओं को असली दोषी पर कार्यवाही का माग करेगें

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!