कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुचे छिंडीडीह के सैकड़ो बैगा परिवार ,कलेक्टर से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम से सौंपा गया ज्ञापन जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में कलेक्टर से हुई मुलाकात,

विद्युत विभाग, जिला प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधियो से गुहार लगाने के बाद भी कोई पूछ परख नही - स्थानीय निवासी ,15 साल बीजेपी और 5 साल सिर्फ आदिवासी हितों आके नाम सरकार चलाते रहे परन्तु वास्तविक सच्चाई सबके सामने है -रवि चंद्रवंशी 

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

पंडरिया- कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक का एक ऐसा ग्राम पंचायत छिंडीडीह है जहाँ सैकड़ो आदिवासी परिवार आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है, आजादी के 75 साल में अमृत महोत्सव की झलक से कोसो दूर सुदूर वनांचल में रहने वाले आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से दूर है,आज अपने समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर छिंडीडीह के सैकड़ो बैगा परिवार कलेक्टर कार्यालय पहुचे व महामहिम राष्ट्रपति महोदह के नाम से ज्ञापन सौंपकर बिजली आपूर्ति व्यस्था दिलाने की मांग किये है।

छिंडीडीह के निवासी जोगी कांग्रेस के नेतृत्व में पहुँचे जहाँ जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पंडरिया छेत्र दौरे के दौरान जब हम ग्राम छिंडीडीह के लोगो से मिलने पहुचे तब वहां के निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारे ग्राम में आज तक बिजली कि तारे नही पहुची है, इस सम्बंध में हम लोगो ने कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई पर कुछ सुनवाई नही हो रहा,8 महीने पहले स्थानीय विधायक से भी मिलकर बिजली सुविधा दिलाने की मांग किये थे पर आज तक बिलजी नही पहुँच पाई।

रवि चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे छेत्र के आदिवासी परिवारो को आज बिना बिजली सुविधा के निवास करते देखना बहुत ही पीड़ा दायक है एक ओर जहां हम आजादी के 75वे वर्ष की गाथा गा रहे हैं वही दूसरी तरफ हमारे आदिवासी भाई आधुनिक सुख सुविधा से लाखों कोष दूर है

छिंडीडीह निवासी धनसिंह बैगा ने कहा कि आज हम लोग अपनी समस्या माननीय राष्ट्रपति जी तक पहुचाने आये है ताकि जल्द से जल्द ग्राम छिंडीडीह के हमारे आदिवासी परिवारो को बिजली कि सुविधा मिल सके।

आज प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी ,सुनिल केसरवानी, मिलाउ, अघनु,कृपाल, दुखराम, संतु राम, समारू, बिजझु, धनसिंह, बादल सिंह, काली बाई, सुकार्ति बाई,बुधन बाई सहित सैकड़ों बैगा आदिवासी परिवार उपस्थित रहे

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!