छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राज्य सरकार द्वारा रबी फसल का राज्यांश नहीं देने से किसान बीमा से वंचित-जगजीत सिंह भाटिया

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया- अंचल सहित पूरे राज्य में किसानों ने रबी फसल खराब मौसम और प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने की स्थिति में नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया गया है । रबी फसल की क्षति होने के बावजूद भी क्षेत्र के सभी किसान बीमा क्लेम राशि का इंतजार कर रहे हैं सर्वविदित है कि इस बीमा योजना में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार सहित कृषकअंश होता है जिसमें से केंद्र के मोदी सरकार एवं कृषक अपने हिस्से का अंशदान सोसाइटी एवं ऑनलाइन सेंटरों के माध्यम से बीमा कंपनी को दिया जा चुका है किंतु छत्तीसगढ़ राज्य के कांग्रेस सरकार द्वारा अपने राज्यांश की राशि बीमा कंपनी को अब तक जमा नहीं किया गया, उपरोक्त जानकारी बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के टोल फ्री 18004190344 पर बात करने पर उनके द्वारा बताया गया,जिसके चलते छुरिया अंचल व प्रदेश भर के किसानों को रबी फसल क्षतिपूर्ति का बीमा दावा का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है । जबकि उक्त बीमा के लिए कृषक अंश के साथ केन्द्रांश की राशि जमा होने के उपरांत भी राज्य सरकार अपना अंश बीमा कंपनी को जमा नहीं करना ,किसानों के हितैषी बताने वाली भूपेश सरकार लगातार किसानों के साथ छल कपट कर धोखा देने का काम कर रही है ।यदि राज्य सरकार द्वारा अपने राज्यांश जल्द बीमा कंपनी जमा नहीं किया जाता है तो हम किसानों के साथ मिलकर जल्द उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!