कोविड का बहाना कर जनता को उनके अधिकार से वंचित कर रहे मोदी-विभा ,भारत की जनगणना मोदी कि विफलता-विभा
छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विभा साहू ने भारतवासियों को विश्व जनसंख्या दिवस की बधाई देते हुए कहा देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भारत की जनता से अन्याय कर रहे हैं कोविड का बहाना बताकर जनता को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं । वही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीबों को लाभ दिलाने आर्थिक सर्वेक्षण कर सूची तैयार कर रही है जिससे प्रदेश की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। सन् 1872 शुरू हुई जनगणना लगातार दस वर्ष के अंतराल में होती रही है। स्वतंत्रता के पहले आठ बार व स्वतंत्रता के बाद सात बार जनगणना हुई है । 2011 में पंद्रह वीं जनगणना हुई थी। लेकिन देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब 2021 में 10 वर्ष में होने वाले देश की जनगणना को कोविड के नाम से केवल इसलिए स्थगित कर दिया है कि 121 करोड़ भारतवासियों को उनका हक़, उनका अधिकार उन्हें ना मिल सके। श्रीमती साहू ने आगे कहा देश के प्रत्येक गाँव कस्बों और शहरों में लाखों की संख्या में ग़रीब परिवार निवासरत है जिन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ सिर्फ़ इसलिए नहीं मिलता क्योंकि उनका नाम 2002- 2012 की सूची में अंकित नहीं है। देश की ग़रीब जनता आए दिन पंचायत, जनपद, नगर पंचायत व नगर निगम में जाके आवेदनों की खेप जमा कर रहे है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कानों में जूँ नहीं रेंगती।मोदी जी इस बात को भूल गए हैं कि 10 वर्षों में कितनी ही महिलाएँ विधवा, वृद्ध, निःशक्तजन , आवासविहीन ग़रीब परिवारों की संख्या बढ़ी हैं जिन्हें सरकार की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। सभाओं में हजारों की भीड़ इकट्ठा होने से कोरोना का प्रभाव नहीं हो रहा है ऐसे में जनगणना करने वालों पर कोविड का कैसे प्रभाव पड़ सकता है श्रीमती साहू ने आगे कहा 2021 में होने वाली जनगणना को टालने के दुष्परिणाम से गरीब जनता को नुक़सान पहुँचा है।देश के प्रधानमंत्री देश की जनता से माफ़ी माँगे उन्हें अपनी जनता के सुख दुख से कोई वास्ता नहीं है ।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा