मौन धरना प्रदर्शन में राजनांदगांव जिले से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पहुंचे रायपुर

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;-अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के साथ एकजुटता और उनकी निडर और समझौताहीन लड़ाई के समर्थन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सम्माननीय मोहन मरकाम जी के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन रायपुर गांधी मैदान में गांधी जी के प्रतिमा के सामने आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी, मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, समस्त विधायक गण एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। उक्त कार्यक्रम में राजनांदगांव जिला कांग्रेस प्रभारी सम्माननीय श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सम्मानीय पदम सिंह कोठारी जी के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मिलित होने रायपुर पहुंचे। रायपुर कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने राजनांदगांव खैरागढ़ छुईखदान गंडई एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले की सभी कांग्रेस नेताओं ब्लॉक अध्यक्षों से आह्वान किया था की सभी अपनी अपनी टीम के साथ रायपुर पहुंचकर मौन व्रत कार्यक्रम में सम्मिलित हो। जिले से कांग्रेस नेता पदम सिंह कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, कमलजीत सिंह पिंटू, क्रांति बंजारे, मदन साहू, पंकज बांधव, राहुल तिवारी, चुम्मन साहू, रूबी गरचा, प्रदीप शर्मा, हरीश भंडारी, जिले के सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष क्रमश: रितेश जैन, अनिल मानिकपुरी, अब्दुल खान, कोमल साहू, घनश्याम देवांगन, रामकुमार पटेल, रतन यादव, सुरेश सिन्हा, आकाशदीप गोल्डी, नेहरू कुमेटी, लच्छु सांवले, चेतन साहू, संजीव गुमास्ता, हीरा सोनी, रमेश साहू, भीखम जैन, जनपद सदस्य कन्हैया कोले, लाल चंद साहू, पन्ना साहू, जयपाल यादव, अमित अग्रवाल, कामता साहू, विशाल बघेल सहित कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा