कवर्धा के वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ के प्रख्यात विधि विशेषज्ञ एवं कानून विद श्री सी एन झा साहब का निधन
राजा साहब योगेश्वर राज सिंह पूर्व विधायक कवर्धा ने गहरा शोक प्रकट करते हुए श्रध्दांजली अर्पित किया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा के वरिष्ठ अधिवक्ता छत्तीसगढ़ के प्रख्यात विधि विशेषज्ञ एवं कानून विद श्री सी एन झा साहब के निधन पर राजा साहब योगेश्वर राज सिंह पूर्व विधायक कवर्धा ने गहरा दुख प्रकट किया है वे वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे उन्होंने आज बिलासपुर के अस्पताल में 91 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली राजा साहब ने शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है झा साहब कवर्धा राज परिवार से भी जुड़े हुए थे एवं राजा साहब स्वर्गीय विश्वराज सिंह जी एवं राजमाता साहिबा स्वर्गीय शशि प्रभा देवी जी एवं राजा साहब योगेश्वर राज सिंह और रानी साहिबा कृति देवी सिंह जी को समय-समय पर कानूनी सलाह देते थे उन्होंने स्वर्गीय श्री लक्ष्मण प्रसाद तंबोली के साथ मिलकर मध्य प्रदेश आबकारी विधि संग्रह मध्य प्रदेश आवश्यक वस्तु मैनुअल तथा हिंदू विधि कानून की पुस्तकों का लेखन किया श्री झा साहब को विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति के हाथों से सम्मानित भी किया गया श्री झा साहब ने वन विधि संग्रह मध्य प्रदेश पालिका अधिनियम कृषि उपज मंडी अधिनियम हिंदू विधि डाइजेस्ट ऑन एमपी कैसेज जैसी जैसे पुस्तकों का लेखन किया था श्री झा साहब को छत्तीसगढ़ गठन के बाद राज्य शासन द्वारा उन्हें विधि के लिए प्रतिष्ठित राज्य अलंकरण बैरिस्टर छेदीलाल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया वे छत्तीसगढ़ ला जजमेंट एवं छत्तीसगढ़ रेवेन्यू जजमेंट पत्रिका के प्रधान संपादक भी रहे श्री झा साहब कवर्धा अधिवक्ता संघ के 25 वर्ष तक भोरमदेव प्रबंध समिति के 22 वर्षों तक अध्यक्ष रहे श्री झा साहब कवर्धा जिला निर्माण के लिए गठित संघर्ष समिति के भी अध्यक्ष रहे