कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

NAFIS-नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के माध्यम से आरोपियों द्वारा अन्य राज्य में किए गए अपराधों की हो रही पहचान ,दो आरोपियों का फिंगरप्रिंट डेटाबेस हुआ 100% मैच

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा अपराधिक गतिविधियों का जड़ से सफाया हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रत्येक अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों का फिंगरप्रिंट निर्धारित प्रोफार्मा के माध्यम से या फिंगरप्रिंट नफीस शाखा पुराना पुलिस लाइन कोतवाली के सामने ऑनलाइन एंट्री करवाने निर्देशित किया गया था। जिससे आरोपियों को पकड़ने एवं उनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों की जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हो। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर के मार्गदर्शन एवं उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के दिशा निर्देश पर NAFIS कार्यालय फिंगरप्रिंट शाखा प्रभारी चेतक नाथ योगी द्वारा जिले के प्रत्येक थानों में विभिन्न अपराधी गिरफ्तार/संदेही/निगरानी/गुण्डा बदमाश / अज्ञात मृतकों एवं जेल में निरूद्ध आरोपियों का सर्च एवं रिकार्ड स्लीप में फिंगर प्रिन्ट तैयार कर NAFIS से ऑन लाईन / LIVE फिंगर प्रिन्ट डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में अब तक की स्थिति में लगभग 1800/ से भी अधिक सर्च स्लीप/रिकार्ड स्लीप / LIVE फिंगर प्रिन्ट NAFIS के माध्यम से ऑन लाईन डाटा बेस तैयार किया जा चुका है। NAFIS सिस्टम में पूरे भारत देश के समस्त राज्य के नफीस ऑपरेटर द्वारा आरोपियों का डेटाबेस एंट्री किया जा रहा है। जिससे आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनके विरुद्ध दर्ज अन्य प्रकरणों की जानकारी विवेचना टीम को प्राप्त हो रही है। इसी तारतम्य में जिला कबीरधाम के थाना बोड़ला के अप.क्र. 85/2023 धारा 20 बी. एन.डी.पी.एस. एक्ट के आरोपी नरसिंह लाल पिता गिरधारी लाल जाति जाट उम्र 26 साल साकिन भटेसरो दाढ़ी सुरसिंह पुरा थाना फुलेरा जिला जयपुर (राजस्थान) को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसका कबीरधाम जिले के फिंगरप्रिंट नफीस शाखा में डेटाबेस तैयार कर एंट्री की गई थी। जिस पर नफीस सिस्टम के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी है। जो कि राजस्थान जिला जयपुर के थाना जोबनेर में आरोपी के विरुद्ध अप.क. 98/2017 धारा 457, 380,511 भादवि एवं अप.क्र. 115/2017 धारा 457, 380,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सिटी जोबनेर बैंक के चैनल गेट का ताला तोड़कर एवं ग्राम गोबास के बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के खिड़की को तोड़कर चोरी करते पकड़ा गया था। इसी क्रम में दूसरे अपराध का भी आरोपी सुरेन्द्र श्याम पिता ईतवारी श्याम उम्र 28 साल साकिन छीरपानी थाना कुकदुर जिसके विरुद्ध थाना कुकदुर में अप.क्र. 38/2023 धारा 450,376,506,323 भादवि पंजीबद्ध किया गया था, जिसका भी कबीरधाम नफीस फिंगरप्रिंट शाखा में एंट्री किया गया था। जिस पर आरोपी के विषय में जानकारी प्राप्त हुआ कि आरोपी सुरेन्द्र श्याम पिता ईतवारी श्याम उम्र 28 साल साकिन छीरपानी थाना कुकदुर जो कि जी.आर.पी. थाना जयपुर राजस्थान के अप.क्र. 142/2014 धारा 379 भा.द.वि. के आरोपी द्वारा ट्रेन में पाकेट मारी करते हुये पकड़ा गया था। जो राजस्थान के थाना जोबनेर एवं जी.आर.पी. थाना जयपुर के आरोपी से 100% ट्रेस होना पाया गया। जिला मुख्यालय NAFIS योजना के सफल संचालन हेतु NAFIS फिंगर प्रिंट आपरेटर एवं थाना बोड़ला, थाना कुकदुर के एम.ओ.बी. आरक्षको के द्वारा किए गए कार्यों की वरिष्ठ अधिकारी गणों के द्वारा सराहना की गई है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!