कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

सेवा पखवाड़ा में भाजपा शहर ने किया निः शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन.. 160 लोगो ने स्वास्थ परीक्षण कराकर निः शुल्क दिवाई प्राप्त किया

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज भारतीय जनता पार्टी कवर्धा शहर मण्डल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जिसमें शहर के विभिन्न विभिन्न वार्डों से लोगों ने शिविर में शामिल होकर अपनी स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श प्राप्त किया साथ ही निशुल्क दवाई भी प्राप्त किया!

शिविर में 160 से अधिक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया, साथ आयुष्मान कार्ड बनाया गया!

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने इस 15 दिन के अभियान में अनेक सामाजिक एवं सेवा कार्यक्रम निर्धारित किए हैं जिसमें ब्लड डोनेशन,स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, निबंध, भाषण प्रतियोगिता,दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण सहित अनेक कार्यक्रम शहर में आयोजित किया जा रहे हैं!

मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों का सेवा के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है, मानव जीवन स्वस्थ रहता है तो निश्चित तौर से वह स्वस्थ मस्तिष्क से समाज जीवन के लिए अनेक प्रकार का कार्य कर सकता है लेकिन अस्वस्थ शरीर से किसी भी कार्य को सफलता पूर्वक नही कर सकते!

उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा की हमे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए समय-समय पर डॉक्टर से परामर्श लेते रहें तथा उनके परामर्श के अनुसार इलाज करवाते रहें!

शिविर में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर अविनाश मानिकपुरी एमडी मेडिसिन डॉक्टर अखिल गुप्ता डेंटिस्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव ठाकुर एवं डॉ अतुल देव वर्मा का सेवा प्राप्त हुआ!

कार्यक्रम में नितेश अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष मनहरण कौशिक,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष  सतविंदर पाहुजा महामंत्री रिंकेश वैष्णव,पियूष टाटिया, जिला कार्यसमिति सदस्य  विजय लक्ष्मी तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारी सदस्य सविता ठाकुर, मण्डल मंत्री डा.आनंद मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अनिल साहू,पार्षद पवन जायसवाल,दुर्गेश अवस्थी लता बैंस, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा संतोषी जायसवाल, चिकेन्द्र सिन्हा,रोहित श्रीवास्तव निशा साहू,दीपक सिन्हा, वेद कुमारी चौबे,संजीव कुर्रे,अनीता धुर्वेसहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!