ट्रांसपोर्ट नगर भोरमदेव रोड में स्थित नंदी चौक बना शराबियों का अड्डा…शराबियों का शराब पीते देखे लाइव वीडियो ,नंदी चौक खुद तरस रहा अपने अस्तित्व और सौंदर्य के लिए ,जनता पूछ रही है सवाल…क्या यही है नगरपालिका और जिला प्रशासन की सच्चाई ?
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा की शान नगर पालिका जिसको तीन बार स्वच्छता के ऊपर केंद्र राज्य सरकार से सम्मान मिल चुका है लेकिन स्वच्छता के ऊपर सम्मान लेने वालों की सच्चाई कुछ और ही दिखाई दे रही है।
सावन के शुभ महीने में जहां हर शिवालयों में धूमधाम से भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की जाती है मंदिरों को सजाया जाता है जहां हर शिवालयों में ओम नमः शिवाय की गूंज-गूंज रही है वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित नंदी चौक जो कि भोरमदेव जाने वाले मार्ग में शुरूवात मे ही स्थित है जहाँ शिवजी के वाहन नंदी की स्थापना की गई है जो कि शराबियो का अड्डा बन चुका है मानो ऐसा लग रहा है की शिव जी के वाहन नंदी खुद ही अपने अस्तित्व और सौंदर्य के लिए तरस रहा है।
ऐसा कहते हैं कि नंदी को शिव जी का द्वारपाल भी कहा जाता है हिंदुओं में ऐसा मानना है कि शिवजी तक अपनी श्रद्धा पहुंचाने के लिए नंदी को प्रसन्न करना जरूरी है लेकिन यहां तो शिव जी के वाहन द्वारपाल को शराबियों का अड्डा बना दिया गया है।
न्यूज़प्लस21 की टीम आपको लाइव रिकॉर्डिंग दिखाइए जिसमें नगर पालिका के उदासीनता और लापरवाही के चलते नंदी चौक के किस तरीके के हालात है जिस मार्ग से बड़े-बड़े वीआईपी नेता मंत्री साधु संत महात्मा रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान शिव जी के महान नंदी पर नहीं जाता जो की सोच का विषय है।
हमने देखा है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में हम जिला प्रशासन और नगर पालिका और साथ ही पुलीस प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस से यही अनुरोध करते हैं की नंदी चौक की साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण का कार्य किया जाए हमारा मकसद किसी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का नहीं है लेकिन जो जनता की आंख में दिखता है जो जनता बोलता है उन चीजों को मीडिया के एक जिम्मेदार होने के नाते हम प्रशासन तक अपनी बात रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि भगवान के प्रति दिखावा कम बल्की भक्ती भाव और आस्था ज्यादा दिखना चाहिए।
भगवान शंकर के प्रति राजनीतिक करण नहीं होना चाहिए कि जो राजनीतिक पार्टी आया अपना,ङमरू बजाकर चला गया अगर श्रद्धा दिखे तो आपके ललाट और हृदय मे दिखे…