कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

13 सुत्रीय मांग के समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल होने रायपुर रवाना पंडरिया जनपद पंचायत के सरपंच

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पंडरिया -: जनपद पंचायत पंडरिया के सैकड़ों सरपंच आज 13 सुत्रीय मांग का समर्थन करते हुए आज रायपुर छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के आहवान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में शामिल होने जनपद पंचायत पंडरिया से रवाना हो गए हैं! सरपंच संघ पंडरिया के संयोजक विजय धृतलहरे एवं अध्यक्ष छन्नूलाल कश्यप अपने सरपंचों के साथ एक बस में धरना प्रदर्शन करने रायपुर निकले हैं साथ ही संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप गोस्वामी के अलावा रिंकी अशोक वैष्णव अपने साधन से सरपंचों को लेकर रायपुर रवाना हो चुके हैं! अध्यक्ष छन्नूलाल कश्यप ने बताया सरपंच के अधिकार सरकार छीन लिया है और बिना काम के सरपंच रह गये है किसी भी पंचायत में विकास कार्य नही दिया सरकार जबकी पंचायत आनलाइन हों चुका है!इधर सरपंच के पास स्थानीय और प्रशासनिक और राजनैतिक अनेक खर्च है सरकार जनरल खर्च भी करने राशि उपलब्ध नहीं कराई है!इस लिए 13 सुत्रीय मांग जिसमें आम नागरिक पंच जनपद जिला सदस्य का भी मांग संघ ने रखा है जैसे सभी पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास तुरंत जारी हों,सभी पात्र पेंशन योजना में कम से 2000 हजार मिलना चाहिए, मनरेगा का मज़दूरी कम से कम 500 रुपया हो , वही दो वर्ष करोना काल के कारण दो वर्ष कार्यकाल में वृद्धि किया जाये, सरपंच को मान्यदेय कम से कम 25 हजार माहवार हो और पेंशन भी दिया जायें ! सरपंच के अधिकार का हनन कर छोटे छोटे काम को ठेका में दिया गया है इससे सरपंच काफी आहत हैं! जबकी 50 लाख रुपए तक काम देने की बात कही थी पर भी सरपंच के हाथ से काम छीन लिया गया है इन तमाम बातों से सरपंच आंदोलन पर उतर आए हैं!आज रायपुर तुता में छत्तीसगढ़ के सरपंच अपने मांगों के समर्थन पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं!जीसकी समर्थन पंडरिया जनपद पंचायत के सभी सरपंच करते हुए रायपुर रवाना हो गए!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!