कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी देकर कर बच्चों को किया जागरूक

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 20 अप्रैल 2022। कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन 1098 की संयुक्त टीम द्वारा बाल अधिकार संरक्षण के लिए जिले में निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

संयुक्त टीम द्वारा नेउरगांवखुर्द, बोड़ला, हरिनछपरा, कवर्धा, सोनपुरी, भीमपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल अधिकार संरक्षण, एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम मिशन वात्सल्य के तहत् जिला बाल संरक्षण समिति, विशेष किशोर पुलिस इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शासकीय बाल गृह, विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण, प्रवर्तकता, पोषण देखरेख एवं पश्चातवर्ती देखरेख कार्यक्रम, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान, बच्चों को नशे की लत से बचाव एवं मोबाइल के मोह से बाहर निकलने के उपाय भिक्षावृत्ति रोकथाम बाल श्राम अपशिष्ट संग्राहक एवं सड़क जैसे स्थिति में रहने वाले बच्चों का चिन्हांकन रेस्क्यू एवं पुर्नवास की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बच्चों को सेफ टच अनसेफ टच के बारे में बताकार जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीम में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, चाईल्ड लाईन 1098, नेउरगांवखुर्द, बोडला, हरिनछपरा, कवर्धा, सोनपुरी, भीमपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रधान पाठक, शिक्षक शिक्षिकाएं व स्कूल के सभी बच्चें उपस्थित थे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!