इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत कवर्धा की सामान्य सभा की बैठक आयोजित किया गया

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा की अध्यक्षता में दिनांक 20/07/2023 दिन गुरूवार को जनपद पंचायत कवर्धा में सामान्य सभा की बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में जनपद पंचायत कवर्धा के माननीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू सहित जनपद सदस्य सरिता साहू, मीना धुवर् शिवरानी सिन्हा, मिथिला बंजारे, कुलेश चंद्रवंशी, श्रीमती पूर्णिमा साहू, अनीता पटेल, भरत वंश, विजय पटेल, नीरज चंद्रवंशी, पंचू कोसरिया नरेश साहू, रितेश कौशिक, गणेश धुर्वे, जानकी वर्मा, कल्याणी सिन्हा एवं नरेश नरेश कुमार चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि पंडरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा चेतन पाण्डेय सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में शासन द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के संबंध में आवश्यक चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त आयोग वर्ष 2023-24 के क्रियान्वयन हेतु चर्चा, जनपद पंचायत विकास निधि वर्ष 2023-24 कार्य योजना का अनुमोदन तथा शासन से संचालित सामाजिक सहायता योजना के अंतर्गत निम्नानुसार पात्र हितग्राहियों का प्रकरण स्वीकृति प्रदान की गई:-
1. इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन – 06 हितग्राही
2. निःशक्त पेंशन – 03 हितग्राही
3. मुख्यमंत्री पेंशन योजना – 141 हितग्राही
4. राष्ट्रीय परिवार सहायता – 17 हितग्र्राही
योग:- 167 हितग्राही
इसके साथ विभागीय गतिविधि की जानकारी के संबंध में कृषि विभाग, पशु मछली पालन, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से उपस्थित अधिकारियों के द्वारा विभाग में संचालित गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी दी गई।
अंत में सभी उपस्थित जनपद सदस्य गण तथा विभागीय अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अध्यक्ष महोदया के द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।