कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

देश की भावी पीढ़ी स्कूली बच्चों के भविष्य खिलवाड़ बर्दास्त नहीं: वीरेन्द्र साहू ,जनपद पंचायत कवर्धा में सामान्य सभा की बैठक में की गई स्कूल शिक्षा की समीक्षा ,कई ऐजेण्डा में की गई है पदाधिकारियों व सदस्यों ने की चर्चा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा। बच्चे देश का भविष्य हैं और इस भावी पीढ़ी के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। बच्चो की बेहर शिक्षा, उत्तम स्वास्थ्य और खेलकूद के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ बच्चों को समय पर मिलना चाहिए ताकि बच्चों का समुचित विकास हो सके। उक्त बातें बीते गुरूवार को जनपद पंचायत कवर्धा में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में शिक्षा स्थाई समिति के सभापति व जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने उपस्थिति विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होने शासन के निेर्दशानुसार शाला प्रवेश उत्सव में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किए जाने पर भी विभागीय अधिकारियों की जमकर क्लास ली तथा अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो चुका है। विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें की जनपद क्षेत्र के सभी शासकीय स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को पाठ्य पुस्तक, नोट बुक, शाला गणवेश, मध्यान्ह भोजन, स्कूलों में पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था तथा साफ सफाई हो रही अथवा नहीं है। उन्होने कहा कि इसके लिए आने वाले दिनो में सभी स्कूलों के प्रधान पाठकों तथा संकुल समन्वयकों की बैठक लेकर विद्यालयों में समुचित व्यवस्था की समीक्षा की जाए।  साहू ने सामान्य सभा की बैठक में उपस्थित जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधियों से भी अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में औचक निरीक्षण कर स्कूल की व्यवस्था को दुरूस्थ कराने में सहयोग की अपील की। बैठक में मुख्य रूप से जनपद पंचायत की अध्यक्ष  इन्द्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र साहू, जनपद सदस्य  सरिता साहू,  मीना धुर्र्वे श्रीमती शिवरानी सिन्हा,  मिथिला बंजारे, कुलेश चंद्रवंशी,  पूर्णिमा साहू,  अनीता पटेल, भरत वंश, विजय पटेल, नीरज चंद्रवंशी, पंचू कोसरिया, नरेश साहू, रितेश कौशिक, गणेश धुर्वे,  जानकी वर्मा,  कल्याणी सिन्हा एवं नरेश नरेश कुमार चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि पंडरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कवर्धा चेतन पाण्डेय सहित खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

जनभागीदारी के सहयोग से बेहतर किया जायेगा स्कूलों का वातावरण

शिक्षा स्थाई समिति के सभापति व जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने बताया कि बैठक में जनभागीदारी के सहयोग से जनपद क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का वातावरण बेहतर बनाने चर्चा की गई है। उन्होने कहा कि हम आने वाले दिनो से लगातार क्षेत्र के सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तथा वहां संचालित निर्माण कार्यो, बच्चों के लिए संचालित योजनाओं, स्वास्थ्य परीक्षण तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी लेंगे एवं सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधियों व जनभागीदारी अध्यक्ष से मिलकर सभी स्कूलों में जभागीदारी से बेहतर स्कूली वातावरण बनाने अपील करेंगे।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!