कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

जिले मे शत प्रतिशत टीकाकरण करने चलेगा तीन चरण में अभियान ,सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 07 अगस्त से

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, 21 जुलाई 2023। भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम सुदृढीकरण व मिजल्स व रूबेला वैक्सीन की डोज से छुटे हुए पांच वर्ष तक बच्चों को टीकाकृत किए जाने के लिए राज्य के समस्त जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 07 अगस्त से तीन चरण में चलाया जाएगा। अभियान अंतर्गत 0 से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का हेडकाउंट सर्वें उपरांत छुट गए लाभाथियों का डयूलिस्ट तैयार किया जाएगा तथा चिन्हित कर पूर्ण टीकाकृत किया जाना है।

कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में 07 अगस्त से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत होगी। इसके बाद दूसरा चरण 11 सितम्बर और तीसरा व अंतिम चरण 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत गर्भवती माताओं और पांच वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों का स्वास्थ्य टीम टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिनका टीकाकरण किसी कारणवश अब तक नहीं हो पाया है। अभियान में गर्भवती माताओं को टीटी प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर का टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को बीसीजीए, ओपीबीए, पेंटावाइलेंट, रोटा वायरस का टीका आईपीबी व एमआर के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में सर्वे करेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है और स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है।

यहां बताया गया कि जिन क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण नहीं हो पाया है और जो परिवार टीकाकरण से वंचित रह गए हैं उन परिवारों की काउंसलिंग भी की जाएगी। इस अभियान के सफलता के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सटीक सूक्ष्म र्कार्ययोजना, फील्ड कार्यकर्ताओं का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता के लिए सबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा सर्वे करने प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!