पंप चोरी करने वाले आरोपी चोर को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 489/2023 धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी भोलाराम साहू पिता स्व. दुलारी राम साहू उम्र 37 साल साकिन घुघरी कला थाना कवर्धा जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि गुरुनाला के पास खेत में लगे साबर कंपनी का मोनो ब्लाक पंप किमती 5000/ रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्र. 489/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की पतासाजी के दौरान पता चला कि उक्त चोरी गये पंप को अटल आवास निवासी मंगल नट पिता ईतवारी नट उम्र 26 साल साकिन मिनीमाता वार्ड नं. 17 अटल आवास द्वारा चोरी किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के पंप को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री एम. बी. पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक दर्शन साहू, प्रधान आरक्षक 245 हिरेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षक 898 राजेन्द्र चंद्रवंशी, आरक्षक 929 जितेन्द्र नारंग का विशेष योगदान रहा।