अभिव्यक्ति एप्स के बारे जानकारी देकर महिला कमाण्डो को किया गया ससक्त ,वर्तमान मे प्रचलित सायबर अपराध , महिला संबंधी अपराध , के संबंध दिया गया जानकारी ,गैर तरीके से वाहन चालको व मोडिफाई वाहनो की जानकारी देने पर 500 रूपये का नगद ईनाम एंव पुलिस कार्यालय मे सम्मान देने के संबंध मे दी गई जानकारी
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधो की रोकथाम एंव अपराधीयो के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य मे ग्राम बिरेन्द्रनगर मे महिला कमाण्डो का मिटिंग आयोजित किया गया था जिसमे उपस्थित जिला बेमेतरा, जिला दुर्ग व कबीरधाम जिला के महिला कमाण्डो के पदाधिकारी गण पद्मश्री समशाद बेगम जी, रफीक खान , दारगांव सरपंच एंव महिला कमाण्डो सदस्यगण उपस्थित थे जिन्हे थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा अभिव्यक्ति एप्स के सबंध में उपस्थित महिलाओ कमाण्डो को ससक्त् बनाने अभिव्यक्ति के संबंध मे जानकारी देकर अभिव्यक्ति एप्स डाउनलोड कराया गया जिससे उन्हे किसी भी विषम परिस्थतीयो मे तत्काल पुलिस सहायता मिल सके व वर्तमान प्रचलित अपराध जैसे चोरी, लूट, चैन स्नेचिंग, इंटरनेट के माध्यम से ठगी एवं अनजान नम्बर से आने फोन काल से बचने एंव बाल व महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु हिन्दी एंव छत्तीसगढी भाषा मे जानकारी दी गई ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कवर्धा जिला के अंतर्गत गैर तरीके से वाहन चालको व मोडीफाई वाहनो का विडियो बनाकर व्हाटसप नम्बर 7898815399 मे भेजने वालो को 500 रूपये का नगद ईनाम व पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सम्मान देने के सम्बंध मे भी महिला कमाण्डो एंव उपस्थित ग्राम वासीयो को बताया गया ।