इंस्टाग्राम के माध्यम से चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपी के विरूद्व कुण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,आरोपी के विरूद्व अपराध कायम कर 04 घण्टे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी ,घटना समय में उपयोग किये मोबाईल सेट एवं सीम आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया
आरोपी के विरूद्ध धारा 67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम तहत की गई कार्यवाही

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना कुंडा में एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीप लाईन नंबर 127975107 सोशल मिडिया पर बच्चो से संबंधित अपराध किये जाने वाले के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध हेतु प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. अभिषेक सिंह पल्लव निर्देश दिये गये है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा प्राप्त शिकायत का अवेलाकन करने पर आरोपी विजय पाण्डेय पिता घनश्याम पाण्डेय उम्र 23 साल साकिन कुण्डा द्वारा घटना दिनांक 28.06.2022 को अपने मोबाईल से इंस्टाग्राम में आईडी बनाकर चाईल्ड पोर्नग्राफी विडियो अपलोड करना पाये जाने से आज दिनांक 24.07.2023 को अप.क्र. 169/23 धारा 67 (बी) सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम पंजीबद्ध कर आरोपी से घटना में उपयोग किये गये एक नग मोबाईल रेडमी कंपनी का क्षतिग्रस्त हालत में एवं उपयोग किये गये जीयो का सीम को पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी विजय पाण्डेय के विरूद्व विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 24.07.2023 को गिरफ्तार नज्यूडिशिल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में, सउनि जितेन्द्र चंदेल, आर. 497 विकास का विशेष योगदान रहा।