जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही ,छ.ग. जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत 2 प्रकरणो मे की गई कार्यवाही
जुआ के 2 - प्रकरण मे 11 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 4350 रूपये ,2 बंडल 52 पत्ती तास एंव 2 नंग बोरी का फट्टी को किया गया जप्त
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी संजय सिंह ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अपराधो की रोकथाम एंव अपराधीयो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे आज दिनांक 24/07/23 को मुखबीर सुचना पर ग्राम सिल्हाटी मे दो अलग अलग स्थानो पर रेड कार्यवाही कर शीतला मंदिर सिल्हाटी के पास जुआडियान 1 मुन्ना पिता रमेश बघेल उम्र 40 साल साकिन लाखाटोला 2. दीनानाथ पिता धनवा उम्र 34 साल 3. ईश्वर पिता कमलेश रजक उम्र 23 साल 4. चोवा पटेल पिता बंसत पटेल उम्र 21 साल 5. राजकुमार पिता विपत झारिया उम्र 55 साल 6. ईश्वर पटेल पिता प्रदिप पटेल उम्र 20 साल एंव दुसरे प्रकरण मे ग्राम सिल्हाटी नदी के पास बड झाड के निचे जुआडियान देव प्रसाद पिता कन्हैया लाल सोनी उम्र 60 वर्ष 2. लोकेश्वर पिता पंचराम पटेल उम्र 35 साल 3. रमेश पिता रामलाल पटेल उम्र 30 साल 4. लाला पिता धनेश पटेल उम्र 27 साल लाखाटोला 5.सुरेश पिता स्व. प्रेमलाल देवांगन उम्र 45 साल सभी साकिन सिल्हाटी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम को जुआ खेलते रंगे हाथो पकडा गया जिनके कब्जे से कुल रकम 4350 रूपये ,2 बंडल 52 पत्ती तास एंव 2 नंग बोरी का फट्टी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जाकर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 160/23 ,161/23, धारा छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 ,3 (2) के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही किया गया । प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की जाती है ।