छत्तीसगढ़राजनांदगांव

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों की आय में वृद्धि : जगजीतसिंह भाटिया

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान नरेंद्र मोदी जी द्वारा सीकर, राजस्थान से किसान सम्मान नीधि का 17 हजार करोड़ रुपए डी बी टी के माध्यम से अंतरण किये है,साथ ही साथ ही प्रधान-मंत्री जी ने किसान समृद्धि केंद्रों को देश के किसानोँ को समर्पित करना भारतीय जनता पार्टी के किसान हितैषी नीति को दर्शाता है। जिला भाजपा के निर्देश पर किसानों के साथ सेवा सहकारी समिति छुरिया में जगजीतसिंह भाटिया बतौर संयोजक व संजय कुमार सिन्हा को सहसंयोजक बनाया गया था। मान प्रधानमंत्री जी के उदबोधन पश्चात भाटिया ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा है,कि जबसे केंद्र में मोदी जी के सरकार आयी है,तबसे किसानों की आय दुगुनी हुई है,खाद के कीमतों में सब्सिडी देकर किसानों के साथ न्याय किया है,यदि खाद और दवाई के कीमतों में सब्सिडी नही होता तो,किसान खाद और दवाई का उपयोग नही कर पाते,जिसके चलते उपार्जन में कमी होती। प्रधान-मंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों का वर्ष 20023-24 के लिए बीमा कंपनियों का जिलेवार सूचीबद्ध और तिथि जारी किया है,तीन दिवस बीत जाने के बाद भी अभी तक बीमा पोर्टल का चालू नही होना राज्य सरकार के नाकामियों को दर्शाता है।वही बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई है,इतने कम में बीमा होना संभव नही है। राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए,15 दिवस बढ़ाया जाने का अनुरोध किया है । इस अवसर पर मुख्यरूप से शेखर भरतद्वाज,मीना पुजेरी जनपद सदस्य,कांता प्रसाद साहू,खिलावन पटेल,परस साहू,नोहर सिन्हा,रामरतन साहू,कीर्तन मंडावी सहित कृषक बड़ी संख्या में मौजुद रहे।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!