जिला के प्रतिभावान छात्रों के लिए प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी के लिए मंत्री मोहम्मद अकबर ने निःशुल्क उड़ान कोचिंग का किया शुभारंभ ,अब जिले के युवा भी भरेंगे उडान, मंत्री मो.अकबर के प्रयास से जिले में खुला निशुल्क आईएएस कोंचिग ,कैबिनेट मंत्री अकबर के जवाब में दिखा लोगो का भरोसा, कहा कि निस्वार्थ भाव से लोगों के लिए कार्य करते आए हैं और करते रहेंगे ,देखे वीडियो 👇🏻👇🏻
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-कबीरधाम जिले में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा अब उडान भर सकेंगे, क्योकि कवर्धा विधायक व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास से प्रदेश की प्रसिद्व कोचिंग संस्था उडान आईएएस द्वारा जिले के युवाओं को निःशुल्क कोचिंग दे रही है।
नगर के एकता चौक में मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयास से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग को उद्घाटन आज मंत्री अकबर द्वारा किया गया और इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि जिले के युवा इस कोचिंग में पढाई कर अच्छे पोस्ट में चयन होने पर ही असली खुशी मिलेगी।
साथ ही कार्यक्रम के अंतिम में मंत्री मो.अकबर से उनके लगातर दौरे व भ्रमण पे पूछने पर उन्होने बड़े सरल तरीके से जवाब दिया कि यह लोगों के प्रति निस्वार्थ भाव से सेवा करना है न की चुनाव की तैयारी चुनाव तो हम पहले ही साठ हज़ार वोटो से जीत चुके है उन्होने बताया की चुनाव जीतने के बाद से ही दौरा शुरू हुआ था और लगातार अभी तक चल चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा।