छत्तीसगढ़राजनांदगांव

नगर पंचायत छुरिया के कर्मचारियों को सालो से वेतन नही मिलने के जा सकते हड़ताल मे?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट

छुरिया;- नगर पंचायत छुरिया के अधिकारी कर्मचारी के बारे मे जानकारी है वे इन दिनो काफी आर्थिक तंग्गी के दौर से गुजर रहे है,वहां केअधिकारी कर्मचारियों को , विगत एक साल से ऊपर होते आ रहा महीने का पगार तक अतापता नही है, खबर है,बीच बीच मे टेक्स वसूली के राशि से थोड़े बहोत राशि का आंबटन कर दिया जाता है उससे थोड़ा राहत मिल जाता रहा मगर अब पानी सर से उपर होने चलते उनके सहने की सक्ति खत्म हो चूका है ,बताते है बजार मे इन्हें किराना व अन्य समान उधार देने से व्यपारी भी हाथ उठा दिए है, सूत्रों से खबर अतः स्थानीय निकाय के कर्मचारी आने वाले दिनो मे वेतन के मामले को लेकर हड़ताल पर जाना वाले है। अगर ऐसा हुआ तो विगत एक साल से अध्यक्ष व पार्षदो के आपसी लड़ाई से नगर गर्त मे चला गया कर्मचारियों के हड़ताल मे जाने से पी एम आवास व अन्य जरूरी कार्य प्रभावित होगा जिसका भूगतान नगर के जनता को भूगतना पढ़ेगा

जनप्रतिनिधि अध्यक्ष मामले मे कुर्सी पाने बचाने के दगंल मे लगे रहे ,भूखे मरने के नौबत मे आए निकाय के कर्मचारी?

खबर है बिते एक साल से नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षदो का आपसी विवाद निकाय के कार्य को प्रभावित किया वहीं जानकारी है, जनप्रतिनिधियों ने कभी अपने निकाय के परेशानीयो को शासन के समक्ष रखने मुनासिब नहीं समझा जबकि शासन के योजनाओं क़ो पूरा करने अलावा बैगर वेतन के अधिकारी कर्मचारी नगर के लोगों के कार्यों को बखूबी अंजाम देते रहे , बहरहाल नगर पंचायत मे सत्ता सरकार काग्रेंस का होने के बाद वहाँ सत्ता दल के जनप्रतिनिधियों को सरकार का छवि व निकाय के कर्मचारियों का ध्यान देना होगा नही तो छुरिया नगर पंचायत सरकार के लिए हमेशा नासूर व सरर्दद बना जाएगा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!