छत्तीसगढ़राजनांदगांव

श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह कोकपुर मे आयोजित

ईश्वर ने हमें अच्छे कर्म के लिए जन्म दिया है : गीता साहू

0- अकील मेमन छुरिया रिपोर्टर 

राजनादगांव ।जिले के ग्राम कोकपुर (डोंगरगाव) में श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह 14 नवम्बर से 23 नवम्बर तक आयोजित किया जा रहा। कथावाचक परम पूज्य श्री रमेश भाई जी ओझा के कृपापात्र संत श्री जनार्दनजी द्विवेदी पोरबन्दर (गुजरात) है।

*भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन में उतारे : गीता घासी साहू**

राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गीता घासी साहू ने श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होकर कथा का रसपान किया और संत श्री जनार्दन जी द्विवेदी से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री द्विवेदी जी ने अध्यक्ष गीता घासी साहू को गमछा भेटकर सम्मानित किया। श्रीमति गीता साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि कथा श्रवण कर अपने जीवन में उतारे। ईश्वर ने हमें अच्छे कर्म के लिए जन्म दिया है। आयोजक जनो को बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ प्रेषित किया।

*प्रेम ,परिवार और परमात्मा सब एक है : संत जनार्दन द्विवेदी ***

श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथावाचक संत श्री जनार्दन द्विवेदी जी ने कथा प्रसंग मे कहा कि मेरे सुख मे ही तुम्हारा सुख है इसलिए प्रेम, परिवार और परमात्मा कोई अलग नहीं है ये सब एक है। प्रेम रूपी नीव, परिवार रूपी दीवार और छत रूपी परमात्मा सब एक है। कार्यक्रम श्री द्विवेदी जी ने और उनकी संत मंडली द्वारा आरती में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति गीता घासी साहू शामिल हुई साथ ही आयोजक गण श्रीमति दीपा- ललित श्रीवास्तव, श्री मति एवं कबीर (लक्की) श्रीवास्तव एवं समस्त श्री वास्तव परिवार साथ ही अमन साहू, कृष्णा राम साहू, घासी राम साहू, राम लाल गजेन्द्र, ठाकुर राम साहू, संतोष सिन्हा, दौवा राम साह, कृपा राम साहू,, नेमी चंद सिन्हा, देवा राम साहू, रोहित साहू, कमल साहू,मोहन साहू,सुंदर लाल साहू, भोजू राम साहू,प्रीतम विश्वकर्मा समस्त आयोजन गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का संचालन करता डॉक्टर रामलाल गजेंद्र जी हैं।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!