नया बस स्टैंड में आम आदमियों को आने जाने में परेशानियों के संबंध में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर व जिला प्रशासन से किया मांग ,नए बस स्टैंड से पुराने बस स्टैंड आने जाने के लिए सिटी बस की करनी चाहिए व्यवस्था

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा जिले के साथ समस्त ग्रामीण और जिला कबीरधाम के निवासी के द्वारा नए बस स्टैंड हाईटेक जाने के परेशानियों को लेकर रखी गई मांग और बताया गया की नया बस स्टैंड में आम आदमियों को आने-जाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नया बस स्टैंड बनने मे गरीब जनता को बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह बताना लजमी होगा कि स्कूल कॉलेज और आस पास के गांव से आने वाले लोगो की राय मांगने पर पता चला कि अभी कवर्धा नया बस स्टैंड की आवश्कता नहीं था जनसंख्या को देखते हुए अभी पुराना बस स्टैंड बहुत बड़ा है खराब गाड़ी के खड़ा होने से छोटा महसूस हो रहा था। कवर्धा जिला के तीन रूट है जिसमें एक रूट बिलासपुर / जबलपुर रोड, दूसरा रायपुर रोड, और तीसरा राजनांदगांव / दुर्ग, भिलाई रोड शामिल है इन सभी जिलों में आने जाने के लिये अतिरिक्त बसो की आवश्यकता नहीं है क्योकि इन सभी अतिरिक्त वाहनों के कारण बहुत अधिक जगह का घेराव हो जाता है जिससे बस स्टैंट छोटा प्रतीत होता है।
यह कि सभी बस मालिको व वाहन मालिको को केवल एक रूट के लिये चार बसों को रखने का आदेश होना चाहिए जिससे भीड़ एवं अधिक जगह का घेराव न हो सके और ना ही आम जनता को कोई परेशानी हो खराब गाड़ी के खड़े होने से छोटा महसूस हो रहा था बस स्टैंड हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इससे आम जनता को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जैसे बाहर से कॉलेज, स्कूल, कचहरी आने जाने वाले कमचारियों, किसानो, मजदूरो और भी कई प्रकार को लोग हैं जिन्हें कॉफी परेशानी हो रही हैं।
समस्त आम जनता कि जिला प्रशासन एवं कैबिनेट मंत्री अकबर से यही निवेदन है की नए बस स्टैंड से शहर आवागमन करने के लिए सिटी बस की व्यवस्था रखी जाए जो कम दामों में लोगों के लिए आवागमन का माध्यम बने।
जनता-जनार्दन ने मांग रखा है कि अभी सभी रूट के लिए जानें वाली बसें कम से कम 5 मिनट के लिए पुराना बस स्टैंड से होकर जाना चाहिए।