कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

रवेली का अवैध हॉस्पिटल सील ———-ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोला छाप का हॉस्पिटल ज़िला मुख्यालय की टीम स्वयं छापा मारकर बंद करवाया गया ,अभी भी कई फर्जी झोला छाप डॉक्टर चला रहे है अवैध क्लिनिक

मरीजों के जानमाल के साथ हो रहा है खिलवाड़...फर्जी हॉस्पिटल और क्लिनिक पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की विभागीय कार्यवाही बहोत जल्द

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

बता दें की रवेली और उसके आस पास क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा बेखौफ अवैध हॉस्पिटल क्लिनिक संचालित किया जा रहा है जबकि रवेली में उप स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी धड़ल्ले से फर्जी नीम हकीम डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि आयुर्वेदिक चिकित्सा के बहाने अवैध गर्भपात्र हाइड्रोसील हर्निया के साथ क्रिटिकल बिमारियों का भी ड्रिप इंजेक्शन के माध्यम से इलाज किया जाता है जबकि महज 15 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय कवर्धा शहर में हर प्रकार के विशेषज्ञ है जो डिग्री धारी है उसके बावजूद भी ऐसे क्रिटिकल बिमारियों का इलाज किया जाना अवैध के साथ-साथ उस मरीज के जानमाल से खिलवाड़ करना है जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज की वजह से कई लोगों की मौतें हो चुकी है उसके बावजूद भी बेफिक्री से अपना अवैध क्लीनिक संचालित कर रहे हैं हाल में ही रवेली के बंगाली डॉक्टर के क्लिनिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सील किया गया है जबकि रवेली और आसपास के इलाके में अन्य संचालित हॉस्पिटल और क्लीनिक है जो अभी भी खुलेआम चल रहा है पता यह भी चला है कि ऐसे अवैध चिकित्सक अपनी दुकान या घर के सामने बोर्ड हटाकर दरवाजा बंद कर अंदर में मरीजों का इलाज करते हैं…अब सवाल यह उठता है की ग्राम रवेली में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं फिर ऐसे अवैध चिकित्सा करने वाले झोलाछाप और नीम हकीम डॉक्टरों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को क्यों नहीं दिया जाता जो समझ से परे है…पर

अब बहोत जल्द होगी कार्यवाही फर्जी हॉस्पिटल और क्लिनिक के डॉक्टरो के ऊपर

आज सरकार पूरे प्रदेश और जिले में अनेकों माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं को हर ब्लॉक से लेकर वनांचल और हार्टबाजार तक जनता को सुविधा दे रहा है जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी इस समाचार को संज्ञान में लेवे ताकि भोले भाले मरीजों के जानमाल से खिलवाड़ ना हो क्योंकि ये आलम पूरा कबीरधाम जिले मे है जहां अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहा है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!