मोबाईल एवं कागज के पन्नो पर सट्टा पट्टी लिखते तीन आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत पंडरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ,आरोपीयों से नगदी रकम,03 नग मोबाइल, केलकुलेटर एवं सट्टा पट्टी(कीमती 82,900 रु.) किया गया जप्त ,तीनो क्षण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
विवरण पुलिस अधीक्षक कवर्धा डा.अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज कुमार पटेल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी रूप से कार्यवाही करने समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है,इसी क्रम में दिनांक 29.07.23 को पंडरिया पुलिस को सूचना मिला कि पाढ़ी निवासी खेम लाल पटेल अपने दुकान में आम जगह पर अंक- गणित के अंको से सट्टा-पट्टी लिखकर सट्टा खेला रहा है, सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर एसडीओपी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही किया गया जो मौक़े से खेमलाल पटेल पिता खेदू पटेल उम्र 58 साल साकिन पाढी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को पकड़ा गया, जो सट्टा पट्टी से सट्ठा लिखते मिला, जिसके कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी, एक डाटपेन नगदी रकम 1950/-रू. जप्त किया गया. आरोपी खेमलाल पटेल से पुछताछ किया गया जो बताया कि अमन भास्कर निवासी खैरा एवं सुनील भास्कर निवासी तालम को सट्टा पट्टी एवं सट्टा पट्टी की रकम देता है जिस पर आरोपी खेमलाल पटेल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर ग्राम खैरा थाना फास्टरपुर जिला मुगेली जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो अमन भास्कर के निवास पर अमन भारकर एवं सुनील भास्कर उपस्थित मिले,अमन भास्कर के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी,02 बंडल सट्टा पट्टी का हिसाब किताब वाली पर्ची,डांट पेन नगदी रकम 10200 रू.01 नग आईफोन एवं एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 60000 रु. जिसके व्हाटसअप मे सट्टा पट्टी लिखा पाया गया,एवं आरोपी सुनील भास्कर के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी एक नीले रंग की डाट पेन नगदी रकम 3750रू. वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 7000 रु जिसके व्हाटसअप में सटटा पटटी लिखा पाया गया. जुमला कीमती 82900 रू को समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियो का कृत्य छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 का पाए जाने से आरोपीगण को मौक़े पर गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना पंडरिया में अपराध क्र. 218/23 धारा 6,7 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह, प्र. आर. राजेश्वर कोसरिया,आर.द्वारिका, प्रभाकर, पुरुषोत्तम,संतोष,रणबाग, म.आर. परिणीति की महत्वपूर्ण भूमिका रही.