नवाज ने रचा एक नया किर्तिमान सबको दिया सम्मान ,मोगरा मे एक मंच हुए भोला ,छन्नी,और नवाज ,भाजपा के नेता कांग्रेसियों को एक मंच मे देख सकते मे ?

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया ;- खुज्जी विधानसभा मे सत्ता दल के नेता जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है ,पूरे जोश और शबाब मे है,अब तक देखा गया है,इस विधानसभा मे विधायक छन्नी साहू ,नवाज भाई , भोला राम साहू, जो सरकार बनने के बाद क्षेत्र के लोगों का व जनहित के कार्य मे लगातार रहकर क्षेत्र के लोगों का कार्य करा रहे है, वहीं इस विधानसभा मे कुछ नेताओं का एक ही काम क्षेत्र व राजधानी मे फोटो खिचा कर वायरल करना टिकट के लिए गुटबाजी पैदा कर विपक्ष को फायदा पहुचाना है, वही क्षेत्र के वरिष्ठ काग्रेसियों का माने तो तथाकथित नेता स्थानीय विधायक व जिला सहकारी बैक के अध्यक्ष नवाज भाई के बीच खाई खोद कर आपना उल्लू सिधा करने के जूगत में रहते है ,आरोप है ,नेता का उद्देश्य पार्टी को कमजोर करना भी होता है,हाल ही मे जिले के कद्दावर नेता नवाज भाई ने चौकी ब्लाक के ग्राम मोगरा मे किसानो का भेट मुलाकात के आयोजन मे एक नया अध्याय जोड़ दिया अक्सर देखा गया है इस विधानसभा मे विपक्ष के लोग एक भ्रम पैदा करते है ,यहां काग्रेसी कई गुटो मे बटे हुए है, मगर नवाज भाई ने कार्यक्रम मे इस बात को झूठा साबित कर दिया काग्रेंस मे एकता का सबूत पेश कर खुज्जी विधायक छन्नी साहू ,पूर्व विधायक भोलाराम , स्वयं नवाज भाई,ने काग्रेंस के कार्यकर्ता क्षेत्र के किसान साथी के साथ जमीन पर बैठकर भोजन कर एक नया इतिहास रचा जो विपक्ष के लिए चिन्ता का विषय व सत्ता दल के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा