कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

वन विकास निगम के प्लांटेंशन के सुरक्षा हेतु लगाये गये 07 बंडल तार की जाली को चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को थाना पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

04 आरोपी चोरों के कब्जे से चोरी गए कुल जालीतार कीमती 20000/ रुपये को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी सलाखों के भीतर  ,पिछले 01 सप्ताह के भीतर थाना पंडरिया पुलिस द्वारा 16 चोरी के अज्ञात आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

 

कबीरधाम जिले के थाना पंडरिया में प्रार्थी चौकीदार वन विकास निगम के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज़ कराया की थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हईपुर बगबुड़ा बीट में पौधा रोपड़ किया गया था। जिसकी सुरक्षा हेतु लोहे का जाली लगाया गया था, जिसमे से 07 बंडल जाली को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं। की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध क्र.170/23 धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया, तथा उक्त चोरी के प्रकरण की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव के द्वारा चोरी के वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के पतासाजी हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया एवं थाना प्रभारी पंडरिया को आवश्यक निर्देश दिया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावते तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर के द्वारा थाने में टीम गठित कर आरोपी चोरों का पता तलाश हेतु रवाना किया गया। अज्ञात चोरों की पता तलाश के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि (1) जगेलाल पटेल पिता खेलावन पटेल उम्र 28 वर्ष (2) भागबली पटेल पिता टीकाराम पटेल उम्र 38 वर्ष (3) मनोज यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 30 वर्ष तीनों निवासी ग्राम कापा (4) पंचराम टेकाम पिता रतिराम टेकाम उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम मुरकी अपने घर के बाड़ी में चोरी का तार जाली छिपा कर रखे है। जिन्हे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो लिम्हईपुर बकबुड़ा जंगल बीट से फैंसिंग तार 07 बंडल चोरी करना स्वीकार किये, तथा अपने कब्जे से चोरी का फैंसिंग तार जाली पुलिस टीम को बरामद कराया गया। चारों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आज दिनांक 13.06.23 को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. मनोज महोबिया, आर. द्वारिका , ईश्वर, शैलेंद्र, पुरुषोत्तम एवं वन विभाग टीम का विशेष योगदान रहा।

पिछले 01 सप्ताह के भीतर जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों के कुशल नेतृत्व में थाना पंडरिया पुलिस द्वारा चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले अलग अलग मामलों में कुल 16 आदतन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!