अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को थाना पाण्डातराई पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम पुलिस ने किया जप्त
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
थाना पाण्डातराई पुलिस को थाना क्षेत्राअंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के द्वारा निर्देशित करते हुए, अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर धर पकड कार्यवाही हेतु निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक जे.एल. सांडिल्य के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में पुलिस टीम रवाना किया गया था। दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बिक्री करने के उद्देश्य से अपने किराना दुकान में अवैध शराब रखकर बिक्री करते आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया।ग्राम खरहट्टा के आरोपी रूपेश कुमार चंद्रवंशी पिता रामफल चंद्रवंशी उम्र 33 साल साकिन खरहट्टा थाना पाण्डातराई जिला कबीरधाम के कब्जा से 24 पौवा देशी मदिरा प्लेन कुल 4.320 बल्क लीटर किमती 1920 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 200 रूपये जप्ती किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 167/2023 धारा 34(1) ख आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। अलग से इस्तगाशा क्रमांक 20/106-2023 धारा 151/107,116(3) जाफौ कायम कर माननीय एस.डी.एम. न्यायालय पेश किया गया है। थाना क्षेत्रातंर्गत लगातार भ्रमण कर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजकुमार कुशवाहा, आरक्षक अनिल कश्यप का विशेष योगदान रहा।