कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने वर्तमान में समस्त विद्यालयों को दिया निर्देश ,नदी नाले के ऊपर से पानी के बहाव में कोई भी विद्यार्थी अथवा स्कूल वाहन किसी भी परिस्थितियों में पार करने का प्रयास न करें ,उलंघन करते पाये जाने पर स्वंय होंगें जवाबदार
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ने वर्तमान में समस्त विद्यालयों को दिया निर्देश कहा की वर्तमान में बरसात को देखते हुए समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गाया कि किसी भी नदी नाले के ऊपर से पानी के बहाव में कोई भी विद्यार्थी अथवा स्कूल वाहन किसी भी परिस्थितियों में पार करने का प्रयास न करें यदि विद्यार्थियों या वाहनों की लेट लतीफी की संभावना हो तो इसकी सूचना मोबाईल के द्वारा अपने संस्था प्रमुख को देवें किसी भी प्रकार से अति जर्जर या क्षतिग्रस्त कक्ष अथवा शाला भवन जिसमे दुर्घटना 1 की संभावना हो उसमे बच्चों का न बैठाये आवश्यकता पड़ने पर विभाग को सूचित करते हुए विद्यालय का संचालन दो पालियों मे किया जावे नदी-नाले / तालाब एवं जहाँ जलभराव वाले क्षेत्र के आस-पास बच्चों को न जाने देवें उक्त दिशा-निर्देशों का पालन कडाई से करना सुनिश्चित करें, इसका उलंघन करते पाये जाने पर स्वंय जवाबदार होगें।