कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कई दिग्गज और कद्दावर नेता भी नाले में नही करा पाये पूल का निर्माण बारिश मे कई दिनों तक बंद रहता है रास्ता ,आजादी के बाद भी आज तक नही बन पाया पंडरिया का हरिनाला पूल ,क्या हरिनाला पूल के आंसू को समझ पायेंगे कवर्धा-पंडरिया के जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन?

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

पंडरिया, कल रात से पुरे क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते पंडरिया एवं आसपास के क्षेत्र पानी हो गया है और इसी के चलते पंडरिया स्थित हरिनाला के पुल के पुल के ऊपर से डेढ़ दो फिट पानी चल रहा है जिसके कारण सुबह से पंडरिया से कवर्धा मार्ग बंद हो गया है. इस मार्ग के बंद होने से कवर्धा बिलासपुर तथा कवर्धा से अमरकंटक शहडोल तथा इलाहाबाद जाने वाली सभी वाहन फसे हुए हैं और जिससे गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई है. पंडरिया पुलिस ने संभावित दुर्घटना को रोकने एवं सावधानी के लिए पुल के दोनों ओर बॉस से बेरीकेटिंग लगा दी है. कुछ छोटे वाहन मोटर साइकिल वगैरह रिस्क लेकर निकल रहे हैं बाकी सभी बड़ी गाड़ियों को रोक दिया गया है. अभी तक लगातार बारिश होने कि वजह से आज रात में भी रास्ता खुलने की उम्मीद कम दिख रही है।

बरसात के दिनों में हर साल इस पुल में कई बार दिन भर जाम लगने की स्थिति बन जाती है. पिछले कई वर्षो से इस पुल को नया और बड़ा बनाने की मांग यहां के नागरिकों द्वारा की जा रही है लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते यह पुल नहीं बन पा रहा है. मुख्यमंत्री ने कुकदुर में भेटमुलाकात कार्यक्रम के दौरान इस नदी पर नया पुल बनाने कि घोषणा भी की है और जानकारी मिल रही है कि इस पुल के निर्माण हेतु राशि भी आबंटित कर दी गई है. मगर फिर भी किस वजह से इस नदी पर नया पुल नहीं बन पा रहा है यह समझ से परे है।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!