कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के चलते जनता को हो रही है समस्या-भाजपा शहर मंडल ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन ,ग्रामीण क्षेत्र से कालेज,स्कूल आने वाले छात्र छात्राओं सहित आम यात्रियों को हो रही है परेशानी

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कवर्धा- शहर में व्याप्त समस्याओं के खिलाफ शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा शहर मण्डल द्वारा जिलाधीश (कलेक्टर) को ज्ञापन सौंपकर तत्काल समस्या के समधान हेतु ध्यानाकर्षण कराया ।

नए बस स्टैंड से बस संचालित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सैकडो की संख्या में कालेज/विद्यालय आने वाले छात्र,छात्राओं एवं महिलाओं को विशेषकर कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है एक महीना से अधिक समय हो गए पर व्यवस्था गत सुधार होते दिखाई नही पड़ रहा है ।

जब तक व्यवस्थित रूप से नया बस स्टॉप संचालित नही होता तब तक रायपुर,बिलासपुर,राजनांदगांव,की ओर से आने वाली समस्त सबों का पुराने बस स्टैंड में 5 मिनट के लिए स्टॉपेज होना चाहिए!

नया बस स्टैंड शहर से बाहर है वहाँ अभी बसाहट नही है व बस स्टैंड के के समीप ही शराब भट्टी संचालित हो रहा है ऐसे में यातायात व लोगो के सुरक्षा को देखते हुए शराब भट्ठी को तत्काल बंद किया जाए!ताकि महिला यात्री सुरक्षित यात्रा कर सके!

शहर से बस स्टैंड जाने के लिए सर्वाधिक प्रयोग होने वाली सड़क बन गयी है घोठिया रोड , अतः घोठिया रोड को चौड़ीकरण तत्काल किया जाए ताकि यात्रियों को समस्या से सुविधा मिले!

6 सिटी बस का तत्काल संचालन किया जाए ताकि यात्रियों को आर्थिक समस्या में सुविधा मिले

नए बस स्टैण्ड में यात्रियों को मूल भूत(बिजली,पानी) सुविधा तथा व्यापारियों एवं बस संचालकों की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक पुलिस चौकी की खोला जाना चाहिए ।

वही नगर पालिका शहर के अंदर स्वछता व्यवस्था बनाने में भी असफल साबित हो रही है । नाला/नालियों में गंदगी एवं दवाइयों की छिड़काव नहीं होने के कारण शहर में मच्छरों का अंबार हो गया है जिसके कारण शहरवासी मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारियों से भय भीत है! नगर पालिका प्रशासन को समस्या के तत्काल समाधान हेतु निर्देशित किया जाए!

भाजपा शहर मंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने कहा पालिका और काँग्रेस के जनप्रतिनिधियों के पास मुख्यमंत्री से उदघाटन कराने के लिए कोई विकास कार्य,अधोसरंचना का कार्य नही था इसलिए आनन फानन में नया बस स्टैंड का उद्घाटन कराकर पालिका ने वाहवाही लूट ली अब लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इनके पास चार वर्ष का समय था चाहते तो व्यवस्थित तरीके से बस स्टाप पूरी व्यवस्थाओं के साथ शुरू कर सकते थे पर पालिका के असंवेदनशीलता के चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । अतः प्रशासन से मांग किया गया है व्यवस्था सुधारे अन्यथा आम नागरिकों ,बस संचालकों के साथ मिलकर भाजपा शहर मंडल बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा ।

ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं में जिला महामंत्री संतोष पटेल, शहर मण्डल प्रभारी मनोज गुप्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीराम साहू, जिला मंत्री पन्नालाल चंद्रवंशी,सुरेश दुबे व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक रूपेश जैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सतविंदर पाहुजा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला संयोजक सुनील दोशी, मंडल महामंत्री पीयूष टाटिया,रिंकेश वैष्णव, मंडल उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, गोपाल साहू,सांसद प्रतिनिधि मंडल मंत्री डॉक्टर आनंद मिश्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनिल साहू महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष  संतोषी जयसवाल ओबीसी मोर्चा नारायण साहू रामविलास चंद्रवंशी, सौखी अहीवार, दुर्गेश अवस्थी, संजय मिश्रा,चिकेंद्र सिन्हा,बिहारी धुर्वे,प्रकाश सोनी, वेदकुमारी, अनिता धुर्वे, खेमराज साहू,केशव जयसवाल, तोप सिंह नेताम,नीलकमल धावलकर,अमित मागरे,अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!