लीला बाई जयसवाल ने लगाया पार्षद पति पर फर्जी चेक देने का आरोप

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। कबीरधाम जिला में ठग करने वाले के ऊपर फिर से मामला सामने आया, पीड़ित महिला ने अत्यधिक परेशान हो कर आप बीती बात बताई और न्याय के लिए और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक कवर्धा को सौपा ज्ञापन ।
पूरा मामला इस तरह है- पार्षद पति के पिता द्वारा फर्जी तरीके से चेक देकर पैसे लेकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट करवाने या राशि दिलाए जाने बाबत!
महोदय जी
विषयांतरगत सादर जानकारी विवरण प्रस्तुत करते हुए अपने पैसे को ब्याज सहित दिलाने की मांग करती हु ,अगर मेरी राशि नही दे रहा है तो धोखा घड़ी के अंतर्गत पार्षद पति और उनके पिता के ऊपर ऊपर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त करवाही की जाने की मांग करती है
उसने कहा की मेरे से फटका दुकान लगाऊंगा ,जिसमे पैसे की कमी हो रही है,मुझे दे दो बोलकर 31000/ इकतीस हजार रुपया लेकर चेक देकर यह कहकर 2 गवाह के सामने लिया की फटका में कमाई के बाद आपको कमाई में से 5 हजार एक्स्ट्रा दूंगा।और यह चेक जितना नकदी ले रहा हु उतने का रख लो ।
उसके बाद पार्षद पति से पैसा मांगने पर बार 2 घुमाने लगा।
मै गरीब महिला इसको एक अच्छा परिवार का व्यक्ति समझ कर दे दी बाद में इसके बारे में पता चला की यह व्यक्ति अनेकों को पैसे लेकर इसी तरह वापसी भी नही करता ।
अभी हाल में इनके द्वारा थाने में भी जाकर इनके पिता और इसकी धमकी देने की खबर अखबार में पड़ी तो मुझे भी थाना जाने में डर लगने लगा ,क्युकी अपने ही रिश्तेदार हरीश नाम के व्यक्ति को झूठे केश में फसाने की धमकी तक दिया है।
इस कारण आपको आवेदन देकर पार्षद पति से मेरा पैसा वापसी दिलवाने की आपसे गुहार लगा रही हु। या इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करे,क्युकी मेरे साथ धोखा करते हुए चेक में सेल्फ लिखा है जिस कारण मैं चेक को बैंक तक में नही लगा सकी हु।
संलग्न
चेक की छायाप्रति
नाम/ पति – लीला बाई जायसवाल पति – ललित जायसवा लता – पैठू पारा कवर्धा
मोबाइल -6260018423