लाभार्थी सम्मेलन में केंद्र सरकार की लोकहित नीतियों का फायदा लेने वाले लाभार्थियों को सांसद प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने किया सम्मानित
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। भाजपा की तरफ से केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल के तौर पर जनसंपर्क मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सोमवार को कवर्धा ग्रामीण मंडल की अगुवाई में केंद्र की मोदी सरकार की चलाई जा रही लोकहित नीतियों का फायदा लेने वाले लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए और उनके साथ विचार विमर्श करने के लिए शक्ति केंद्र मैनपुरी में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे सांसद एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी, मंडल प्रभारी परेटन वर्मा, मंडल अध्यक्ष चंदन पटेल मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।
इस सम्मेलन के दौरान नीतियों का फायदा लेने वाले लोगों के साथ बातचीत कर उनके अनुभव जाने गए। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।
सांसद एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश चंद्रवंशी ने कहा की केंद्र के मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर पूरे जिले में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को केंद्र सरकार के लोक नीतियों के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। साथ ही इन लोकहित नीतियों का जो लोग मौजूदा समय में फायदा ले रहे हैं उनसे भी विचार विमर्श किया जा रहा है और चर्चा की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उन्हें इन सुविधाओं का कितना फायदा हो रहा है।
लोग इन सुविधाओं को लेकर आगे क्या मंशा रखते हैं। हर घर में गैस सिलेंडर, लोगों के लिए खोले गए जनधन खाते और सरकारी स्कीम का फायदा डायरेक्ट बैंक खाते में मिलना आदि को लेकर लोगों ने काफी संतुष्टि प्रकट की।
इस कार्यक्रम के दौरान मंडल महामंत्री शंकर सोनवानी, बिसेन कौशिक, कौशल साहू, दिलीप साहू, सिधेलाल पटेल, शत्रुहन पटेल, राजू गन्धर्व, हेमंत गंधर्व, दुखीराम पटेल, पुरन पटेल, रमेश, के इलावा बड़ी संख्या में शक्ति केंद्र, बूथों के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, क्षेत्र के लाभार्थी, किसान एवं ग्राम वासी विशेष तौर पर मौजूद रहे।