कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

अपराधिक गतिविधियो पर चौकी बाजार चारभाठा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही अवैध रूप से विक्रय हेतु शराब अपने घर मे रखने वाले 01 आरोपी के घर के परछि से कुल 22 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमत 1760 रुपये एवं 10 नग जम्मू स्पेशल विस्की शराब 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमती 1200 रूपये जप्त किया गया ।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरीश राठौर तथा उप. पुलिस अधीक्षक  संजय तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा उप. निरीक्षक चौकी तारनदास डहरिया के नेतृत्व में चौकी बाजार चारभाठा पुलिस टीम द्वारा अवैध जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब, नशीली दवाओं व अन्य अपराधिक गतिविधियो के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09.01.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पेंड्री खुर्द आरोपी- रामकिशुन कौशिक पिता जगदीश कौशिक उम्र 46 वर्ष साकीन पेंड्री खुर्द के द्वारा अवैध रूप से विक्रय हेतु शराब अपने घर के परछि में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 22 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमत 1760 रुपये एवं 10 नग जम्मू स्पेशल विस्की शराब 180 एम एल वाली पौवा शीलबन्द भरी हुई कीमती 1200 रूपये कुल 32 पौआ कुल कीमत 2960 रखा है। जिस पर धारा-34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर जप्त किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल कवर्धा भेजा गया l  

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक तारनदास डहरिया, प्रधान आरक्षक आकाश राजपूत,जितेंद्र साहू ,सतीश चंद्रवंशी,राजेश धुर्वे आरक्षक गीता श्रीवास, मिथुननाथ योगी, यशवंत मेरावी, सुरेश चन्द्रोल का विशेष योगदान रहा।

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!