प्रधानमंत्री आवास योजना, जरूरत मंद को नहीं मिल रहा आवास, गलत सर्वे कर दिया जा रहा आवास
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया_ग्राम मंझोली के ग्रामीण लोगो ने आज पंडरिया पहुंच कर अपना ज्ञापन सोपा, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रकुमार सोनी के नेतृत्व में नवल किशोर कुमार पांडेय जी वरिष्ठ नेता जनपद उपाध्यक्ष तुलाश कश्यप, भाजयुमो जिला मंत्री सुमीत तिवारी की उपस्थिति में अनविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को जनपद सीईओ और अनुविभाग पुलिस sdop को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया गया की ग्राम में बनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे समिति ने इस तरह के लोगो का आवास को जरूरतमंद सूची में लाया है जिन्हे वास्तव के आवश्य नही है ग्राम के सैकड़ो जरूरतमंदो ने आज अधिकारियों के पास पहुंच कर बताया कि वास्तव में उन्हें प्रधानमंत्री आवास की आवश्यकता है हममें से बहुत से लोगो के घर झोपड़ी खपरैल व पन्नी से ढककर जीवन यापन कर रहे है,ग्राम निवासी द्वारा बताया गया की हमे आवास की जरूरत है लेकिन हमारा नाम सर्वे में नही लाया गया है और सर्वेकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने करीबियों के आवास लाने और हमारी उपेक्षा इसमें की गई है, समस्त अधिकारियों को ज्ञापन सौप कर बताया कि जल्द से जल्द गलत सर्वेकर्ताओं पर कार्यवाही कर जरुरत मंद लोगो को आवास देने के लिए आग्रह किया गया गया, जल्द मांग पूरा नहीं किया गया तो बीच सड़क पर समस्त ग्रामवासियों सहित चक्का जाम कर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे, आज ग्राम के प्रमुख बंशीराम, जल्लुद्दीन,अकबर खां, शहजाद खा, नजीम खा, पीर मोह,तय्यब खान,वजीर खा, सकीम खा, दाऊद इब्राहिम, जीजोदन, निखादरम, अजीर खा, खदिर खा,बलराम चंद्रवंशी,अर्जुन, राजकुमार, मोह रऊब,अशोक, अयोध्या, मकबूल, शेख अजीज,मोती निर्मलकर, मोह युनुस, श्रजजुद्दीन, इलियास मोह, स्मीम,जुगरू,सुरेश बांधी जरुरत मंद उपस्थित रहे।