छत्तीसगढ़राजनांदगांव

प्रदेश महिला काग्रेस सचिव के द्वारा मणिपुर कान्ड पर विरोध दर्ज न करना समझ से परे? ,जिला महिला प्रदेश सचिव सीमा यादव विरोध प्रदर्शन मे हुई शक्रीय

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया ;- खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर मे सत्ता दल के अपने को बड़े नेता मानते है ,मिडिया और अनेक मंचों के माध्यम से सिर्फ मुख्यमंत्री का गुणगान व पोस्टर लगाने तक सिमीत है जमीनी स्तर पर एक भी जनहित का कार्य नहीं किया है ,

,वर्तमान मे देश को शरर्मशार करने वाला घटना मणिपुर राज्य जहाँ भाजपा का सरकार है ,समंपूर्ण मणिपुर हिंसा के चपेट मे है,प्रदेश महिला प्रदेश काग्रेंस सचिव जिनका गृहनगर छुरिया है ,वरिष्ठ काग्रेंसीयो का माने तो, नगर की उक्त नेत्री का राजनीति इतिहास है ,उनकि मकसद खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से टिकीट का चाहत इनके इसी मिशन से वे नगर पंचायत का पद भी गवा बैठी आरोप है उनके वजह से काग्रेंस मे गुटबाजी पैदा हुआ है,स्थानीय स्तर पर काग्रेंस कमजोर हुआ है ,आम चर्चा है, प्रदेश महीला प्रतिनिधि का स्थानीय विपक्ष के नेताओं से बेहतर ताल्लुकात है,नगर पंचायत मे उनपर जब अविश्वास प्रस्ताव आया व अन्य मामले पर भाजपा के स्थानीय नेता विपक्ष के नाते कभी इनके खिलाफ मुखर नहीं हुए न ही एक बयान नहीं दिया , जानकारी के हिसाब से  सिन्हा जो प्रदेश महिला संगठन के सचिव के पद मे है, राजनीतिक सूत्रो से खबर है अबतक मणिपुर कान्ड जैसे गंम्भीर मामले पर उन्होंने कोई विरोध धरना प्रदर्शन व बयान तक जारी नहीं किया है,जो ,काग्रेंस के प्रति उनके निष्ठा पर सवाल खड़ा करता है। नगर व क्षेत्र मे इनके इसी भूमिका को लेकर कई तरह का चर्चा है , वहीं महिला कांग्रेस से महिला प्रतिनिधि के नाते रामछतत्री चन्द्र वंशी ,विभा साहू , पुष्पा वर्मा,अजली धावड़े ,चन्द्रीका वर्मा ,श्रुति शुक्ला,और विषेश कर जिला महिला काग्रेंस सचिव सीमा यादव लगातार संगठन के विभिन्न आयोजन धरना प्रदर्शन मे शक्रीय रहना लगातार डोगरगाँव खैरागढ़ छुईखदान क्षेत्र मे केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन कर संगठन मे अपने पद का फर्ज पूरा करने का जानकारी है ।

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!