कामकाजी महिलाओं की सफलता की राह में कितनी भी अड़चनें आये, फिर भी आगे बढ़ रही हैं गांवों की महिलाएं:–किरण वैष्णव

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट
छुरिया:– ग्राम लाममेटा मे विहान समूह संस्कार संगठन के द्वारा आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव उपस्थित हुई, वैष्णव ने महिला समुह द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा की, श्रीमती वैष्णव ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हमारे ग्राम लाममेटा की महिला आत्मनिर्भर बन रही है, निश्चित रूप से कामकाजी महिलाओं की सफलता की राह में कितनी भी अड़चनें आये, फिर भी महिलाएं अपने कार्यक्षेत्र पर आगे बढ़ रही हैं,और सफलता के नये आयाम हासिल कर रहे हैं, कामकाजी महिलाएं हर धुरी पर अपनी काबिलियत साबित करते हुए आगे बढ़ गई हैं। इसके लिए उन्होंने घर और बाहर विपरीत परिस्थितियों को झेला है। कार्यस्थल पर आज भी उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन कहीं वे आवाज उठाती हैं और कहीं इसके नकारात्मक प्रभाव के बारे में सोचकर आगे बढ़ जाती हैं। सफलता की राह में अड़चनें कम नहीं, लेकिन इनको पार कर गर्व से सिर उठा कर मंजिल की ओर बढ़ते रहना सीख लिया है,
जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव जी ने कहा कि कार्यक्षेत्र मे महिलाओं की भागीदारी ने लाखों परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने और रोजगार पैदा करने में मदद की है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है गांव की महिलाएं सशक्त समृद्ध और मजबूत बने इसके लिए लगातार प्रयास कर आत्मनिर्भर भारत की ओर देश आगे बढ़ रहा है,
वैष्णव ने कहा कि आज भारतीय नारी ने अपने स्तर पर हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। अगर हम शिक्षा के विषय में बात करें तो पुरुषों की अपेक्षा, महिलाओं में अशिक्षा का स्तर ज़्यादा है किन्तु अगर शिक्षित नारी की शिक्षित पुरुष से तुलना की जाए तो वह उनसे कहीं आगे है। हम अकसर अखबारों में पढ़ते हैं- हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाज़ी मारी, आईआईटी परीक्षा परिणाम में छात्रा सर्वप्रथम। अत: महिलाएँ अपने प्रयास और प्रयत्न में पीछे नहीं हैं, किन्तु आवश्यकता है उन्हें सही अवसर प्रदान करने की,मुझे बहुत खुशी है कि हमारे ग्राम लाममेटा की महिला आत्मनिर्भर बन रही है, मैं आप सभी को बधाई शुभकामनाएं देती हूं आप सभी निरंतर इसी तरह से आगे बढ़ते रहे….
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ललिता चंद्रवंशी, जनपद सदस्य मीना चंद्रवंशी, महेश कुमार संरपंच, देशीर बाई उईके उप संरपंच, कृष्ण कुमार साहू ग्राम पटेल, कीर्तन लला पंचारी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति,देवीराम साहू, नंदकिशोर साहू, चंद्रिका बाई नेताम,उसैन कंवर, टुमेश्वरी साहू, प्यारी बाई कतलाम, श्याम शाय कंवर सहित ग्राम संस्कार संगठन महिला समुह संगठन के सदस्य व समस्त ग्राम वासि उपस्थित थे।