आज निकलेगा राजा भोरमदेव महराज का काँवड यात्रा ,हजारों काँवड़िये होंगे शामिल सारी समस्याओं का हल… एक लोटा जल ,देखे कार्यक्रम की रुप रेखा👇👇
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
सावन के पवित्र महीने में काँवड़ यात्रा का अपना विशेष महत्व होता है. शिव जी की आराधना से भक्तो की सारी मनोकामना पूरी होती है प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या मे लोग काँवड़ में जल लेकर महादेव तक अपनी अर्जी लगाने पहुंचते है एवं शिव जी का अभिषेक करते है.
इसी तारत्मय में धर्मनगरी कवर्धा में युवाओं के मध्य भक्ति की अलख जगाने वाले बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल एवं माँ अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान में राजा भोरमदेव महराज काँवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
आयोजन समिति के विकाश केशरी एवं संस्कार ने बताया की यात्रा से व्यक्ति के जीवन में सरलता आकर उसकी संपूर्ण कामनाओं की पूर्ति होती है। कावड़ यात्रा एक भाविक अनुष्ठान है जिसमें कर्मकांड के जटिल नियम के स्थान पर भावना की प्रधानता है जिसके फलस्वरूप इस श्रद्धा-कर्म के कारण महादेवजी की कृपा शीघ्र मिलने की स्थिति बनती है। यह प्रवास-कर्म व्यक्ति को स्वयं से, एवं अन्य जनो के भावों से परिचित करवाता है।
बाबा महाकाल की भस्म आरती एवं पूजन से शुरु होंगी यात्रा
कल होने वाली यात्रा में सर्वप्रथम प्रातः 06 बजे स्थानीय बूढामहादेव मंदिर में पूजन एवं भस्म आरती की जाएगी जिसके बाद काँवड़ यात्रा प्रारम्भ होंगी.
प्रथम बार बहनों साथ निकलेगी काँवड यात्रा
कल निकलने वाली कावड़ यात्रा में धर्मनगरी कवर्धा के नवयुवकों के साथ पहली माताएँ एवं बहने भी कावड़ में जल लेकर शामिल रहेगी.
बाबा श्री महाकाल की पालकी निकलेगी
कहते है की बाबा महाकाल अपने भक्तों के सारे कष्ट हर लेते है और इसी के चलते हर हर महादेव का नारा लगाकर कल उनके भक्त बाबा महाकाल की मनोरम पालकी निकाल कर भ्रमण कराएंगे.
हनुमान जी की झांकी एवं झाँझ-मंजीरा डमरू वादन होगा आकर्षक
कल निकलने वाली इस यात्रा में पहली बार हनुमान जी की विशेष झांकी का भी प्रदर्शन होगा इसके अतरिक्त युवाओं की टोली द्वारा झाँझ मंजिरा एवं डमरू का मनोरम वादन किया जायेगा.
नवयुवकों की पहल से धर्मनगरी गदगद है,अनुमान अनुसार एक हजार की संख्या में काँवडिये जल लेकर भोरमदेव महाराज को अर्पित करने चलेंगे.
जनसहयोग हेतु आयोजको ने किया आभार
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मप्रिय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाजसेवीयों द्वारा सहयोग किया गया है.
सावन के प्रति सोमवार भंडारे के माध्यम से सेवा करने वाले ज्वाइन हेंडस द्वारा विशेष पहल करते हुए काँवड़ यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिए आयोजन समिति द्वारा आभार व्यक्त किया गया है.
उक्त कार्यक्रम के आयोजन में बाबा श्री महाकाल भक्त मंडल एवं माँ अन्नपूर्णेश्वरी मंदिर सेवा समिति के विकाश केशरी, संस्कार दुबे,सुधीर केशरवानी, पुष्पराज सिंह ठाकुर,मनीष गुप्ता, आकाश यदु, अंकित देवांगन, केतुल नाग,सागर साहू, प्रांजल तिवारी , कपिश तिवारी,माही दुबे, कुमकुम ठाकुर, मीरा साहू, सुरभि मानिकपुरी, खुसबू सोनी, आशिषदीप साहू,ब्रह्मभट्ट, गुरुनारायणा वर्मा, सचिन साहू, विकेश ठाकुर,भूपेंद्र रजक, रूपेश वर्मा, यशवंत दुबे,मुन्ना साहू , विकास नेताम, अन्नु चौहान, प्रांजल मनिकापुरी,दीपेश सोनी, राकेश यादव, खिलेश ठाकुर , सागर ठाकुर, अमन ठाकुर, छत्रपाल राजपूत, सतीश यादव, राहुल निषाद, महेश यादव , ओमकार साहू, आदित्य भट्ट,नीरज चन्द्रवंशी, रुपेश चन्द्रवंशी, निमेष चन्द्रवंशी, कन्नू आमदे, निक्कू आमदे, अभिषेक आमदे,उदय मानिकपुरी, उदय तिवारी, तुषार साहू, लोकेश जायसवाल,अक्षय केशरी, अतुल पाण्डेय, प्रतीक मिश्रा सही अन्य तैयारी में लगे हुए है।