नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा ( युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार )द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के द्वारा शुभारंभ

Editor in chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
नेहरु युवा केन्द्र कवर्धा(युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्री सौरभ निषाद जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र उपस्थित रहे । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कबीरधाम जिले के युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहे । उक्त अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र भारत सरकार के द्वारा युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु समय समय पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, भारत सरकार युवाओं के उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत रहा है तथा युवाओं को देश हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है और युवाओं को सही व मजबूत दिशा प्रदान करता है । उन्होंने प्रशिक्षण में उपस्थित युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि आप सब इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रेरणा लेकर अपने व अपने समाज की तरक्की एवं मजबूत राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने का तात्पर्य है सीखना और आगे बढ़ना, प्रशिक्षण की यही महत्ता है, आप सब युवा साथी इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रेरणा लेकर अपनी कैरियर के विकास में भरपूर इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ें और उचाईयों को प्राप्त करें ।उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश को आजाद हुए 75 वर्ष पुर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और 100 साल में शताब्दी समारोह मनायेंगे उस समय देश की जिम्मेदारी आप जैसे युवाओं के हाथों में होगी इसी बीच भट्ट जी ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र जिला कबीरधाम में चल रहे राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंचों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंचों के बीच उपस्थित होकर पंचायती राज व्यवस्था के संबंध में परिचर्चा कर अपना अनुभव साझा किये ।