कवर्धा के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म में गिरफ्तार हुए बस कंडक्टर व प्रिंसिपल
एसपी ने बताया मेडीकल जांच की रिपोर्ट

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा. निजी स्कूल में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए अनाचार मामले में 24 घंटे के भीतर SP लाल उमेंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. इस केस में बस कंडेकर मुकेश यादव और स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश सांखला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि मंगलवार को एक निजी स्कूल में 4 वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment ) का मामला सामने आया था. परिजनों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. 4 वर्ष की बच्ची के साथ स्कूल से संबंधित अज्ञात आरोपियों ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया था।
बच्ची का मेडिकल कराए जाने पर इस बात की पुष्टि की गई थी. निजी स्कूल में इस तरह से मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास का मामला सामने आने पर पालकों की चिंता बढ़ गई है।
वही पुलिस अधीक्षक डॉ लाला उमेंद सिंह के द्धारा प्रेस कांफ्रेंस रखा गाया जिसमे बताया गया की आरोपी पे धारा 376 ए, बी भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का सरक्षण अधिनियम 2012 ( POSCO ACT) की धारा 06+21, जोड़ने धारा – किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 32,75,85 लगाया गया है।
और बताया गया की पीड़िता का उम्र 04 वर्ष 06 माह व घटनास्थल प्राईवेट स्कूल कवर्धा का है। और आरोपी का नाम मुकेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम चचेड़ी थाना पिपरिया व स्कूल के प्राचार्या का नाम जगदीश सांखला पिता लक्ष्मण सांखला उम्र 52 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 विद्यानगर आरटीओ कार्यालय के पीछे जोधपुर (राजस्थान) हाल प्राईवेट स्कूल कवर्धा, जिला कबीरधाम के है।