कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

हालेकोसा एव झिथराटोला शक्ति केन्दों में लाभार्थी सम्मेलन सम्पन्न हुआ ,मोदी सरकार ने सभी वर्गों का भला किया है:- रविन्द्र वैष्णव

छुरिया से अकील मेमन की रिपोर्ट 

छुरिया- हालेकोसा एवं झिथराटोला शक्ति केंद्र में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें रविन्द्र वैष्णव जिला भाजपा महामंत्री राजनांदगांव मुख्य रूप से शामिल हुए। वैष्णव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जिसका सीधा लाभ गांव-शहर के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। जिला महामंत्री ने कहा कि गरीब परिवार का सपना होता है कि उनका भी पक्का घर हो । आज उस सपने को नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पूरा किया है। महिलाओ को धुंए से मुक्ति दिलाने प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण किया गया है। जब देश कोरोना जैसी महामारी से जुझ रहा था तब देंश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी को कोरोना का मुफ्त टीकाकरण करवाने का काम किया।नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हर घर में शौचालय बनवाने का काम किया है। नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों की प्रति सम्मान निधि के रूप में हर साल किसान सम्मान निधि देने का काम किया है। वैष्णव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।

वैष्णव ने कहा कि राष्ट्र हित में आज नरेंद्र मोदी जी के सरकार में कई ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। धारा 370 हटाकर बडे बडे फैसले लिए हैं। आज लाल चौक में भी गर्व के साथ हमारा तिरंगा लहराया है। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक एयर स्ट्राइक जैसे निर्णय मोदी जी के सरकार में लिए गए।

वैष्णव ने कहा कि आज शक्ति केंद्र स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन में नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं का लाभ मिले हितग्राहीयो का सम्मेलन कर उनका सम्मान किया गया। उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया व 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा का कमल खिलाकर 2024 में पुनः नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाने का आवाहन किया गया वही राज्य सरकार की नाकामी को आम जनता तक पहुचाये ..

इस अवसर पर  किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया  किरण साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पदुम साहू,दशरथ चंद्रवंशी, राजेश मोगरे,पतिराम साहू,कुम दास साहू बृजलाल यादव,श्याम लाल साहू,देवसिग पटेल,फूलचंद ठाकुर,प्रेमीचंदसाहू टेकराम साहू, उत्तरा निषाद श्रीमती देवंतीन मंडावी, कामिनी निषाद,चैतलाल निषाद,छबील चंद्रवंशी, हेमंत साहु दुर्योधन साहू,केशो साहू,पूनम साहू,मिलेन्द्र चंद्रवंशी,भारत चंद्रवंशी, मोहन साहू लूकेश यादव,ओमप्रकाश साहू,जगत साहू,कमलेश साहू,बनिया पटेल,सहित बुथ के कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित थे..!!

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!