‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ हाथ में तिरंगा लेकर नगर पालिका ने निकाली रैली ,नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा हुए रैली में शामिल
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा-आजादी के 75वीें वर्षगांठ के अवसर पर शुरूवात हुए आजादी अमृत महोत्सव का समापन अवसर पर नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा तिरंगा रैली निकालकर नगर पालिका कार्यालय में पंच प्राण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मातृभूमि के लिए जीना, समय के प्रत्येक क्षण एवं जीवन प्रत्येक कार्य को देश के समर्पण करने वाले वीरों के बलिदान को याद किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने तिरंगा झंडा हाथ में लेकर मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत नगर पालिका कार्यालय से मुख्य मार्गो तक तिरंगा रैली निकाली गई एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, एल्डरमेन दलजीत पाहुजा व कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मुठ्ठी पर मिट्टी हाथ में लेकर मेरी माटी, मेरा देश के तहत पंचप्राण की प्रतिज्ञा ली।
मेरी माटी मेरा देश, वीरो का का सम्मान
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर शुरू किए गए आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन के लिए देश भर मे ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू हो गया है। ’मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन’ ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का नारा है। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों और वीरांगनाओं का सम्मान करना है जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम करने हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये है इसके साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के लिए मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम पूरे देश भर में चलाया जा रहा है उन्हानें बताया कि आज वीरों का अभिनंदन, उनके बलिदान को याद किया जा रहा है साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित कर शपथ दिलाया गया।