कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग कवर्धा..भक्षक बने रक्षक–एसपी डॉ. पल्लव.. खूनी खेल खेलने वाले दो इनामी नक्सली बने आरक्षक ,आरक्षक बनने के बाद कबीरधाम में हुए पदस्थ.. दिवाकर ने 2021 में तीज़ु ने 2022 में किया था सरेंडर

Editor In Chief 

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा, कबीरधाम पुलिस ने एमएमसी क्षेत्र के दो पूर्व नक्सलियों को अपने दल में शामिल किया है। अब ये दोनों पूर्व नक्सली पुलिस कांस्टेबल के रूप में समाज की रक्षा करेंगे, जिससे न केवल शांति और पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास हुआ है, बल्कि यह कदम अन्य नक्सलियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिवाकर, जो पहले द्वितीय वर्ती कमांडर (DVCM) थे और जिन पर 8 लाख रुपये का इनाम था, ने 2022 में आत्मसमर्पण किया था। इसी प्रकार, तीजू, जो सहायक कमांडर (ACM) थे और जिन पर 5 लाख रुपये का इनाम था, ने 2021 में हथियार डाल दिए थे। अब ये दोनों नक्सली, कबीरधाम पुलिस में कांस्टेबल के रूप में तैनात होकर समाज की सुरक्षा और सेवा में जुट गए हैं।

यह कदम शांति और पुनर्वास के प्रयासों को मजबूती देगा और नक्सलियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बनेगा, कि मुख्यधारा में शामिल होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

 

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!