लोहारा पुलिस की त्वरीत कार्यवाही अपराध कायमी के महज 1 घंटे के अंदर धारा 307,294,34 भादवि0 के आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार ,इंटाग्राम मे दोस्ती फिर मनमुटाव व आपसी रंजिश के चलते आरोपीयो ने नुकीला हथियार (चाकु) से प्राण घातक हमला कर पहुचाया चोट ,घटना मे प्रयुक्त हथियार (चाकु) को आरोपी के कब्जे से बरामद कर किया गया जप्त ,गिरफ्तार आरोपीयो को माननीय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
प्रार्थी निवासी कवर्धा जिला कबीरधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीबन 4,5 माह पहले मेरी दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से रहमान खान चंदैनी वाले के साथ हुई थी दोनो के बीच मन मुटाव होने पर 3,4 माह से बातचीत बंद हो गया आज दिनांक 15/08/23 को करीबन 10/00 बजे के अपनी मोटर सायकल से दोस्त अरूण धुर्वे से मिलने स0 लोहारा गया था दोस्त से मिलकर वापस कवर्धा अपनी मोटर सायकल से निकला था कि ग्राम उडिया कला स्कुल मे 15 अगस्त के प्रोग्राम देखने रूक गया प्रोग्राम देखकर बाहर बाजार चौक के पास रहमान खान अपने दोस्त राजाराम पाली के साथ खडा था तभी प्रार्थी को देखकर अपने पास बुलाकर इंस्टाग्राम वाले बात को लेकर वाद विवाद कर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा प्रार्थी द्वारा गाली गलौच से मना करने पर रहमान खान अपने पास रखे चमकिला नुकिले हथियार से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर प्रार्थी के पेट मे नुकिला हथियार से मार दिया जिससे प्रार्थी के पेट मे चोट आकर खुन बहने लगा प्रार्थी द्वारा अपने आप को बचाने के लिए नोकिला हथियार को पकडा तो रहमान के साथ आया उसका दोस्त राजाराम पाली प्रार्थी के हाथ बाह को पकड लिया धारदार हथियार को पकडने से प्रार्थी के दोनो हाथ के उंगली मे चोट आया है कि रिपोर्ट पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 174/23 धारा 307,294,34 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी विकास बघेल द्वारा तत्काल वरिष्ट अधिकारीयो को घटना की सुचना दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपीयो के पता तलास हेतु टीम तैयार किया गया जो आरोपीयो के मिलने के संभावित स्थानो मे दबिश देकर आरोपी 1. रहमान खान उर्फ बबलु खान पिता रमजान खान उम्र 19 साल ग्राम चंदैनी थाना स0 लोहारा 2. राजाराम पाली हरिराम पाली उम्र 23 साल ग्राम बचेडी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम विधिवत दिनांक 15.08.23 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायायल के समक्ष न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।