सामुदायिक पुलिसिंग: कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में में शामिल हुवे ग्राम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ,सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम खैरबना(बाज गुड़ा) में कबड्डी प्रतियोगिता उद्घाटन
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम खैरबना (बाज गुड़ा) में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव शामिल हुवे। पुलिस अधीक्षक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने कलश यात्रा, बजे गाजे साथ पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।पुलिस अधीक्षक ने आयोजन समिति को नगद राशि एवं शील्ड मोमेंटो तथा यातायात जागरूक हेतु हेलमेट प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री संजय धुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन के के वासनिक एवं थाना प्रभारी लोहारा विकास बघेल के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबीरधाम पुलिस एवं समस्त ग्रामवासी खैरबना के संयुक्त तत्वधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में कबीरधाम जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 20 टीम तथा जिला बलौदा बाजार, बेमेतरा, मुंगेली, मध्य प्रदेश के डिंडोरी, खैरागढ़, बालाघाट की टीमों ने भाग लिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, उपपुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन संजय धुर्वे, थाना प्रभारी विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे, सहायक उप निरीक्षक सुकलाल ध्रुव एवं थाना स्टाफ के अतिरिक्त सरपंच चंदूलाल वर्मा, उप सरपंच जाम यादव, पंच राजू मेरा भी, खेल समिति से असवन मेरावी, उमेश सिन्हा, नेमिचंद मेरावी, इमेश मरावी, कुलेशवर मेरावी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।
ग्रामीणों के साथ लगाई जानचोपाल
पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने जानचोपाल लगाकर उपस्थित नागरिकों को एक-एक करके गांव की समस्या के बारे में पूछा गया। जिससे ग्रामवासी पानी, रोड की समस्या बताया गया। उपस्थित सरपंच ने कहा कि बहुत जल्दी पानी की समस्याएं दूर हो जाएगा।
नियमों को विस्तार से समझाया
पुलिस अधीक्षक ने यातायात नियमों का पालन करने कहा। उन्होंने तीन सवारी ना बैठे हमेशा हेलमेट पहन कर चले, नाबालिक को गाड़ी ना दे, शराब सेवन ना करें तथा साइबर जागरूकता के बारे में बताया गया।
खेल का बेहतर प्रदर्शन कर जिले गांव देश का नाम रोशन करें
एसपी डॉ. पल्लव ने खिलाडी को खेल भावना से खेल अच्छे खेल का प्रदर्शन करें, अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले गांव देश का नाम रोशन करें, खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी