बाल मंदिर शूरु होने से फिर खिला बच्चों का चेहरा, रंग लाई पार्षद मोहित माहेश्वरी की मेहनत मंत्री ने खूब सराहा

Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
कवर्धा।
स्वतंत्रता दिवस पर लोगों की याददासत फिर से ताजा हो गई। जब वार्ड क्रंमाक 23 स्थित लगभग 10/15 वर्षो से बंद पड़ा बाल मंदिर फिर से शुरू किया गया। वार्डवासी व शहर के लोग बाल मंदिर स्थित भवन में मॉडल आंगनबाडी केंद्र का लोकार्पण करने पहचे ।मंत्री के साथ बाल मंदिर की जगह को दान देने वाले परिवार से विमला जैन जी उपस्थित रही एवम उनके साथ 45 वर्षो तक संचालन करने वाली smt विमला जैन भी रायपुर से अतिथि स्वरूप पहुंची थी ,उक्त जहां लोगों की चेहरे पर पुरानी यादों को लेकर मुसकान थी। लगभग 15 वर्षो से अधिक समय से बाल मंदिर को बंद कर दिया गया था। लेकिन यह बाल मंदिर फिर से गुलजार हो गया। यह पार्षद मोहित माहेष्वरी के प्रयास से मंत्री मोहम्मद अकबर के 6.5 लाख एवम पार्षद निधि के 5 लाख के सहयोग से बाल मंदिर जगह में फिर से माॅडल आंगंबाडी केंद्र खोला गया हैं। नगर पालिका परिषद के द्वारा करीब 11 लाख 45 हजार रुपए खर्च कर माॅडल आंगनबाडी केद्र का निमार्ण किया गया हैं। यहां आकर्षक वाॅल पेंटिंग रंगरोधन से माॅडल आंगनबाडी केंद्र का निमार्ण किया गया हैं। यहां माॅडल आंगनबाडी केंद्र के संचालन से लोगों मेें हर्ष व्याप्त हैं।बाल मंदिर रूपी आंगनबाडी में जहां बचो को यूनिफॉर्म ,स्टेशनरी,फूड , प्राइवेट टीचर ,चौकीदार की व्यवस्था वार्ड के ही दान दाताओं के सहयोग से किया जा रहा ह
जहां बच्चे प्रतिदिन डे में 9.30 बजे आंगनबाडी आएगें।
मंत्री ने कहा मोहित का ये कार्य सराहनीय,अनुकरणीय है और मोहित की पीठ थपथपाई,
की हैं।
पार्शद मोहित माहेष्वरी ने कहां कि जब से पार्शद बना हु। तब से बंद बाल मंदिर को चालू करने का सपना था जो आज मंत्री जी के सहयोग व निर्देष से पुरा हुआ हैं। मोहित माहेष्वरी ने कहा कि माॅडल आंगबाडी केंद्र शूरु करने वार्डवासियों को भी भरपुर सहयोग मिला हैं। यहां माॅडल आगनबाडी केंद्र संचालन के लिए वार्ड में एक समिति बनाया गया हैं। जो इसके संचालन में मार्गदर्शन देगा व वार्ड के दान दाताओं से आर्थिक सहयोग भी लिया जाएगा,दानदाता का मंत्री ने किया स्वागत!
विजिया देवी पारख एवम विमला जैन जी का मंत्री मोहम्मद अकबर ने श्रीफल व साॅल भेट कर स्वागत किया। साथ ही माॅडल बाल मंदिर के लोकापर्ण में मंत्री मोहम्मद अकबर, कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष रिऋ कुमार षर्मा, कलीम खान, जमीन खान, अतुल देषलहरा, दिनेष जैन, निर्मल जैन, गुरदिप अरोरा,गुलाब जैन,धनसुख पटेल, वनीत छाबडा, नीषु खुराना, पदम जैन, प्रेमचंद जैन, कमल आहूजा,सौरभ जैन ,जाकिर चैहान,बग्गा जी,हरदीप , अतीक, मातरो जावेद , रोशनी खान सहित बडी संख्या में बच्चे व पालक उपस्थित रहे।