कवर्धा:- भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री गजपाल चंद्राकर ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र 71 प्रत्याशी के लिए अपना आवेदन पत्र भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू को सौंपा ,पंडरिया विधानसभा 71 से वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री गजपाल चंद्राकर द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू को अपना आवेदन पत्र पंडरिया विधानसभा 71 प्रत्याशी के लिए सौंपा गया
Editor In Chief
डॉ मिर्जा कवर्धा
पंडरिया:- यदि गजपाल चंद्राकर का भारतीय जनता पार्टी में राजनीतिक भूमिका को देखा जाए तो यह छात्र राजनीति 1992 से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत है एवं जन प्रतिनिधि के रूप में देखा जाए तो सन 2005 में ग्राम पंचायत खरहट्टा का सरपंच बनकर पंडरिया ब्लाक सरपंच संघ का अध्यक्ष भी रह चुके हैं सन 2010 में जिला पंचायत कबीरधाम के लिए भी योग्य प्रत्याशी रहे हैं, 2015 में पुन: ग्राम पंचायत खरहट्टा का नेतृत्व कर चुके हैं एवं पार्टी की जनहित योजनाओं को धरातल में उतारकर ग्राम पंचायत एवं क्षेत्र के पंचायतो में जनकल्याणकारी कार्यों को धरातल पर स्वरूप दे चुके हैं.
कुर्मी समाज जिला उपाध्यक्ष गजपाल चंद्राकर पंडरिया विधानसभा (भाजपा) से एक बड़े कुर्मी चेहरे के रूप में जाने जाते हैं जो की जातिगत समीकरण में भी फीट बैठते हैं, एवं वर्तमान में चंदनिया कुर्मी समाज के जिला उपाध्यक्ष है, उनके समर्थकों से बात करने पर पता चला कि गजपाल चंद्राकर आगामी विधानसभा 2023 में पंडरिया से भाजपा के योग्य उम्मीदवार रहेंगे
पंडरिया विधानसभा की राजनीति को यदि कुछ दशकों में देखा जाए तो यह विधानसभा क्षेत्र पराया कुर्मी मतदाताओं से बहुतायत है
पिछले दो पंचवर्षी में भाजपा एवं कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी पंडरिया विधानसभा से कुर्मी ही थे इसलिए यहां की जनता कुर्मी प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहती है.
पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए आवेदन जमा करते समय समर्थक के रूप में पप्पू जी जितेंद्र तिवारी सुरेश साहू गजपति साहू पारस साहू नरेश साहू कैलाश चंद्रवंशी एवं फलित साहू साथ में उपस्थित रहे.