कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कांग्रेस घोटालों की सरकार है, भाजपा कार्यकर्ता इसे उखाड़ फेंकने तैयार – आलोक रंजन झा ,कवर्धा विधानसभा के प्रवास पर आए हैं बिहार से विधायक झा

Editor In Chief

डॉ मिर्जा कवर्धा 

कवर्धा. भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने चुनावी रणनीति के चलते विधायक प्रवास योजना बनाई जिसके अंतर्गत विभिन्न राज्यों के भाजपा विधायकों को चुनावी राज्यों में भेजा गया है. इस योजना से बिहार के सहरसा विधायक तथा बिहार सरकार के पूर्व कला एवम संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा का कवर्धा आगमन हुआ है.श्री झा ने अपने प्रवास के पहले ही दिन कवर्धा विधानसभा स्तर की विभिन्न बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया.भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज दिन भर चली विभिन्न मैराथन बैठकों में क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू और कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र वैष्णव भी शामिल हुए. इन बैठकों में भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठन की बारीकियों से परिचित कराते हुए विधायक श्री झा ने कहा कि पार्टी की लगातार साल भर चलने वाली सांगठनिक गतिविधियों के क्रम में ये प्रवास निर्धारित हुआ है. चूंकि छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव हैं, इसलिए इन बैठकों का विशेष महत्व है.उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आज जो विकास कार्य दिख रहे हैं वो डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किए हैं.उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अपनी पंद्रह वर्ष की सरकार की उपलब्धियों की बात को गर्व के साथ लोगों को बताते हुए वोट मांगे. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के दस वर्षों के जनकल्याणकारी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए इसे घोटालों की सरकार बताया. इससे पहले सांसद संतोष पांडे और भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू ने भी कार्यकताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है.अपनी चुनावी तैयारियों को धार देते हुए पार्टी इस तरह के नए प्रयोग से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर रही है. आज की विभिन्न बैठकों में रामकुमार भट्ट,संतोष पटेल, जसविंदर बग्गा, राजेंद्र चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, देवकुमारी चंद्रवंशी,बरसाती वर्मा, बिरेंद्र साहू, भरत बंशे, इंद्राणी चंद्रवंशी,सतविंदर पाहुजा, हेमंत ठाकुर, पंचराम कोसले, मनीराम साहू, विदेशी धुर्वे, सुनील दोषी, सभी मंडल अध्यक्ष, गणेश तिवारी, बलबीर खनूजा, पन्ना चंद्रवंशी, सनत साहू, कृष्ण साहू, फिरत पटेल, रामकिंकर वर्मा, मधु तिवारी, राधे साहू, राम सिंह ठाकुर, संजय निषाद, दुर्गेश श्रीवास, श्रीकांत उपाध्याय, राजा टाटिया, कुलेश्वर मानिकपुरी, ईश्वरी धुर्वे, देवा चौबे, संजय मिश्रा और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

News Desk

Editor in chief, डॉ मिर्जा कवर्धा

संबंधित आलेख

Back to top button
error: Content is protected !!